Jaideep Ahlawat On Irrfan Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) बेशक हम सब के बीच में मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके जरिए निभाए गए किरदार आज भी सभी के जहन में जिंदा हैं. बीते 7 जनवरी को इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई है. इस दौरान हिंदी सिनेमा के तमाम कलाकारों ने एक्टिंग की दुनिया के इस नायाब हीरे को याद किया है. इस बीच बॉलीवुड के दमदार कलाकार जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश करते हुए याद किया है.


जयदीप ने किया इरफान को याद


हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक्टर जयदीप अहलावत ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में जयदीप अहलावत ने इरफान खान को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही जयदीप ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- 'आप हमेशा रहोगे युग-युगांतर तक. हम आने वाली पीढ़ियों को ये बताएंगे की मांस और खून से बने एक जादूगर को हमने देखा है. जिसकी रगो में जादू था. जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो इरफान खान भाई.' इस तरह से जयदीप अहलावत ने इरफान खान को बर्थडे विश करते हुए अपने दिल में उनके लिए जो सम्मान और प्यार है, उसे जाहिर किया है.










दिल को छू जाएगा वीडियो


जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat ) के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसमें इरफान खान (Irrfan Khan) की एक से बढ़कर एक तस्वीर मौजूद हैं. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में इरफान की फिल्म 'रोग' का सुपरहिट सॉन्ग 'मैंने दिल से कहा' सुनाई देगा. सोशल मीडिया पर जयदीप अहलावत के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कहीं न कहीं आपको भी इरफान खान की याद आ जाएगी और आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. इससे पहले भी जयदीप कई मौके पर इरफान को याद कर चुके हैं और उन्हें खुद के लिए एक इंस्पिरेशन भी बता चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Most Famous YouTubers In India: कैरी मिनाटी से लेकर भुवन बाम तक, किसी की लाखों तो किसी की करोड़ों में है कमाई, जानिए यूट्यूबर्स की इनकम