An Action Hero Box Office Collection: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों में एक्टर जयदीप अहलावत का नाम भी शामिल है. कमाल की एक्टिंग के दम पर जयदीप अहलावत ने सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई है. हाल ही में जयदीप अहलावत की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' रिलीज हुई थी, जोकि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. ऐसे में अब जयदीप अहलावत ने इस फिल्म की नाकामयाबी पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी राय रखी है.


'एन एक्शन हीरो' की नाकामयाबी पर बोले जयदीप अहलावत


बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ जयदीप अहलावत भी 'एन एक्शन हीरो' में लीड रोल में मौजूद रहे. बीते 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. ऐसे में 'एन एक्शन हीरो' के फेलियर पर जयदीप अहलावत ने बड़ी बात कही है. फिल्म कैंपियन को दिए इंटरव्यू में जयदीप ने कहा है कि- इस फिल्म में आपको एक्शन और कॉमेडी भरपूर डोज देखने को मिलेगा, ये एक स्मार्ट फिल्म है, जिन लोगों ने इस फिल्म को देखा उन्होंने इसके बारे में अच्छा ही बताया है.


लेकिन मैं काफी हैरान हूं कि लोग भारी तादात में इसे सिनेमाघरों में देखने को लिए नहीं पहुंचे. मुझे लगता है कि हम उस तरीके से फिल्मों को नहीं देख रहे हैं, जैसे महामारी से पहले हम लोगों की आदत हुआ करती थी. फिल्म की असफलता से थोड़ा भ्रमित भी हूं.






बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी रही 'एन एक्शन हीरो'


आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' से मेकर्स को काफी उम्मीदें थी. लेकिन ये फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में असफल रही. आलम ये रहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म रिलीज के दो सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर महज 10 करोड़ से ज्यादा का ही बिजनेस की कर सकी. बताया जा रहा है कि 45 करोड़ के बड़े बजट में बनी ये फिल्म इस साल की सबसे फिसड्डी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है.


यह भी पढे़ं- परिवार में कौन है सबसे शरारती बच्चा? Shah Rukh Khan ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी