नई दिल्ली: जैकलीन फर्नांडिज के डांस के तो कई दीवाने हैं, लेकिन अब जैकलीन ने एक ऐसा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिससे फैंस हैरान रह गए. जैकलीन ने वीडियो में अपनी फ्लैक्सीबिलिटी का एक बेहतरीन नमूना अपने फैंस के साथ शेयर किया है. ये वीडियो शेयर करते हुए जैकलीन खुद कहा कि वो खुद भी नहीं जानतीं कि वो इतना अच्छा लैग स्पलिट कर सकती हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते समय लिखा, 'सच में मैं खुद भी नहीं जानती थी कि मैं इतना अच्छा स्पलिट कर सकती हूं. आपके गुरु, टीचर और मेंटर ही आपका सबसे बेस्ट टैलेंट बाहर ला सकते हैं. वही हैं जो आपको आपकी लिमिट्स से आगे जाने के लिए पुश करते हैं, क्योंकि उन्हें आप पर यकीन होता है. ' जैकलीन इस वीडियो में अपने लैग स्पलिट करते नजर आ रहे हैं. इसमें जैकलीन अपना एक पैर वर्टिकली लगभग पूरी तरह सीधा करती नजर आ रही हैं. जैकलीन के इस वीडियो को उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ फैंस ने इसे अमेजिंग बताया तो कुछ ने तो जैकलीन को अपनी इंस्पीरेशन ही बना दिया. बता दें इन दिनों जैकलीन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिजिकल एक्टीविटीज को लेकर भी सुर्खियों में आती रहती है. इससे पहले वो पोल  डांस प्रेक्टिस की भी कई वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. बता दें 'रेस 3' ईद के मौके पर 15 जून 2018 को रिलीज होने वाली है. 'रेस 3' में सलमान खान ने सैफ अली खान को रिप्लेस किया है.   इसमें जैकलीन फर्नांडस और अनिल कपूर ही हैं. इसके अलावा इसमें सलमान खान, डेजी शाह, साकिब सलीम और बॉबी देओल हैं. इसमें फ्रेजी दारुवाला विलेन की भूमिका में हैं. इस सीरिज को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे टिप्स के साथ सलमान खान फिल्मस प्रोड्यूस कर रहा है. इसकी शूटिंग भारत, बैंकॉक और थाइलैंड में हुई है.