Jacqueline Fernandez spotted with BMW i7: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस खबरों में छा गई हैं. इस बार वह किसी फिल्म या पर्सनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि अपनी लग्जरी कार को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. 


जैकलीन ने इस गाड़ी की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जहां जैकलीन अपने लग्जरी कार BMW i7 में बैठती हुईं नजर आ रही हैं. बता दें कि यह एक इलेक्ट्रीक कार, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. 



महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं जैकलीन
बता दें कि जैकलीन महंगी गाड़ियों की बेहद शौकीन हैं. BMW i7 के अलावा उनके पास 'हमर एच2', 'मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस 500', 'रेंज रोवर वोग', 'बीएमडब्ल्यू 525डी' और जीप कंपास भी है.


खूब चर्चा में रहा सुकेश संग जैकलीन का रिश्ता
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बीते दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जमकर सुर्खियों में रही हैं. ठग सुकेश चंद्रशेखर केस में जबसे जैकलीन का नाम जुड़ा है, एक्ट्रेस को कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इसका असर उनके करियर पर भी देखने को मिला. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर केस के दौरान कई बार जैकलीन से पूछताछ की जा चुकी है. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई है. वहीं सुकेश जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स भी दिया करता था. इतना ही नहीं, जेल जाने के बाद भी महाठग सुकेश एक्ट्रेस को प्यार भरे खत लिखता कहता है. वहीं सुकेश की असलियत जानने के बाद अब एक्ट्रेस ने उससे दूरी बना ली है. 


ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 2: विजय थलपति की Leo ने महज 2 दिन में मारी सेंचुरी, 100 करोड़ के पार हुई कमाई