Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जैकलीन ने ‘मर्डर 2’ और ‘किक’  सहित कईं बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाई. हालांकि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम जुड़ने के बाद से एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में हैं. उन्हें इस केस में कईं बार कोर्ट में तलब किया जा चुका है. उनके खिलाफ मामले में एक एफआईआर और सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दायर की गई थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने खिलाफ दायर चार्जशीट और एफआईआर को कैंसिल करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Continues below advertisement

जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटायाएएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ दायर एफआईआर और चार्जशीट को रद्द करने की मांग के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपनी याचिका में कहा है कि ईडी द्वारा उपलब्ध कराए गए एविडेंस प्रूफ के रूप में काम करेंगे कि याचिकाकर्ता निर्दोष है और वो सुकेश की टारगेट बनी हैं

. जैकलीन ने दावा किया कि उनका मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोई हाथ नहीं है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनके साथ फर्जीवाड़ा किया है. इसके अलावा, रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि अभिनेत्री ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसी ने याचिकाकर्ता को आरोपी के रूप में दोषी ठहराते समय पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया है.

Continues below advertisement

जैकलीन के खिलाफ ईजी ने दाखिल की थी पूरक चार्जशीटबता दें कि 17 अगस्त 2022 में ईडी ने जैकलीन के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट के मुताबिक जैकलीन ने मामले के मुख्य आरोपी सुकेश से महंगे तोहफे लिए थे. इन गिफ्टस की कीमत 71 लाख रुपये बताई गई थी. बाद में ईडी ने एक्ट्रेस की सात करोड़ की संपत्ति भी जब्त की थी.   

जैकलीन वर्कफ्रंटजैकलीन ने साल 2009 में फिल्म अलादीन से अपनी शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने किक, मर्डर 2, ए जेंटलमैन जैसी कईं फिल्मों में काम किया. वह अटैक, राम सेतु, सर्कस और बच्चन पांडे में भी नजर आईं. एक्ट्रेस अब जल्द ही मल्टीस्टारर वेलकम 3 में नजर आएंगीं. ये फिल्म वेलकम सीरीज की तीसरी इंस्टॉलमेंट हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, परेश रावल, लारा दत्ता, राजपाल यादव, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और दिशा पटानी धमाल मचाते नजर आएंगें.

 

ये भी पढ़ें- HanuMan Trailer: तेलुगु फिल्म 'हनुमान' का रौंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज, इंडियन सुपरहीरो के अवतार में तेजा सज्जा ने उड़ाए होश