Janhvi Kapoor Bought New House: लाखों दिलों पर राज करने वाली जाह्नवी कपूर कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी अपने स्टाइल को लेकर ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में छाई रहती हैं. हाल ही में इस शानदार एक्ट्रेस (Actress) ने मुंबई में एक नया घर (New Home) खरीद कर अपनी प्रॉपर्टी में और इजाफा कर दिया है. इसी बीच उनका पैपराज़ी के सवाल का जवाब देते हुए वीडियो वायरल हो गया है.

जाह्नवी का वायरल वीडियो

नए घर को घरीदने के बाद जाह्नवी कपूर को पैपराजी ने स्पॉट कर उनके वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया गया है. शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि जाह्नवी वाइट ड्रेस और पिंक कलर की स्लीपर्स में आती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में पैपराजी ने एक्ट्रेस से सवाल करते हुए कहा कि 'जाह्नवी जी नए घर की पार्टी नहीं मिली हमलोगों को. पैपराजी की बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि सीक्रेट था आप लोगों ने भांडा फोड़ दिया. जाह्नवी के जवाब के बाद पैपराजी ने एक्ट्रेस से कहा हमारे से क्या, किसी से छुपने वाला है.' इसके बाद जाह्नवी कपूर मुस्कुराते हुए अपनी कार में बैठ गई.

जाह्नवी कपूर का नया घर

स्क्वायर फीट इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जाह्नवी कपूर ने अपना नया घर मुंबई के बांद्रा पूरे 65 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. एक्ट्रेस का नया डुप्लेक्स 8669 वर्ग फुट में फैला होने के साथ इसमे एक शानदार गार्डन, बेहतरीन स्वीमिंग पूल और पूरी पांच पार्किंग भी शामिल है. इसके साथ उनके इस डुप्लेक्स में वो सबकुछ है जो एक्ट्रेस चाहती हैं.

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म 'मिली (Mili)' में अपने शानदार काम का जलवा दिखा चुकी हैं. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने पहली बार अपने पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ स्पेस साझा किया था. अब बहुत जल्द जाह्नवी कपूर मशहूर एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ 'बवाल (Bawaal)' में दिखाई देंगी. इस फिल्म को अप्रैल 2023 में फिल्मी पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.

आखिर किस मशहूर गायक ने सिंधू मूसेवाला के मर्डर पर कर दी सरकार की आलोचना, जानें कौन है वो सिंगर