Jaat Vs Gadar 2 Box Office Collection Day 6: सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल से सिनेमाघरों में है. 'गदर 2' के बाद एक बार फिर सनी देओल धुआंधार अवतार में धमाल मचा रहे हैं. 'जाट' को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और इसके साथ ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना आधा बजट निकाल लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'जाट' और 'गदर 2' में से किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई की है?

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'जाट' ने पहले दिन 9.5 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़ और चौथे दिन 14 करोड़ रुपए कमाए. वहीं पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपए रहा. अब छठे दिन भी फिल्म ने अब तक (रात 9 बजे तक) 4.73 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ 'जाट' ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.

'जाट' ने वसूला आधा बजट'जाट' ने अब तक कुल 52.23 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और अब अपनी आधी लागत वसूल कर ली है. सनी देओल स्टारर इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए हैं. वहीं अगर 'जाट' की तुलना सनी देओल की पिछली रिलीज फिल्म 'गदर 2' के कलेक्शन से करें, तो इस मामले में 'जाट' पीछे रह गई है. क्योंकि 2023 में पर्दे पर रिलीज हुई 'गदर 2' का बजट महज 60 करोड़ रुपए था और 6 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 261.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.

'गदर 2' का था ऐसा हाल'गदर 2' ने दो दिन में ही 80 करोड़ से ज्यादा कमाकर अपना बजट वसूल कर लिया था. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 'गदर- एक प्रेम' कथा का सीक्वल है जो कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थीं. फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी नजर आए थे.

'जाट' में रणदीप हुड्डा ने लूटी लाइमलाइट'जाट' को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सनी देओल का तो दमदार अवतार नजर आया ही है, साथ दी रणदीप हुड्डा के किरदार के भी खूब चर्चे हैं. रणदीप फिल्म में विलेन के रोल में दिखे हैं.