Jaat Box Office Day 3: सनी देओल की फिल्म जाट खबरों में बनी हैं. जाट में सनी देओल ने अपने एक्शन से धमाल मचा दिया है. सनी देओल को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. जाट को अच्छे रिव्यूज मिले थे. आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है.
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 10 करोड़ की कमाई कर ली है. अभी फिल्म की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े ऑफिशियली सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म 10 करोड़ कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 26.50 करोड़ हो गया है.
बता दें कि तीसरे दिन जाट को हिंदी में 16.70 परसेंट की हिंदी में ऑक्यूपेंसी मिली. मॉर्निंग शो 7.53 परसेंट का फुटफॉल मिला. वहीं दोपहर के बाद ये बढ़ा और 15.97 परसेंट रहा. इवनिंग शोज में 16.85 परसेंट का फुटफॉल मिला. वहीं नाइट शोज में 26.43 परसेंट का फुटफॉल था.
जाट ने पहले दिन कमाए थे इतने करोड़
बता दें कि जाट ने पहले दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. जाट वो डिसेंट शुरुआत मिली थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में कमी देखी गई. जाट ने दूसरे दिन 7 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन वर्किंग होने की वजह से फिल्म की कमाई में कमी दिखीं. अब रविवार को फिल्म की कमाई में बढोतरी होने की उम्मीदें हैं.
जाट में सनी देओल लीड रोल में हैं. वहीं रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में हैं. फिल्म में विनीत सिंह, Regina Cassandra, सयामी खेर, रम्या कृष्णन,जगपति बाबू जैसे स्टार्स हैं. फिल्म में उर्वशी रौतेला ने भी डांस नंबर किया है. सनी देओल के एक्शन करते हुए वीडियोज वायरल हैं. वहीं फिल्म में सनी देओल के 'सॉरी बोल' जैसे डायलॉग भी पसंद किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 On TV: अब टीवी धमाल मचाएगी 'पुष्पा 2', जानें कब और कहां देख सकेंगे अल्लू अर्जुन की फिल्म