Amitabh Bachchan On India Vs Bharat: संसद के विशेष सत्र में इंडिया और भारत पर विवाद छिड़ा हुआ है. दरअसल इंडिया का नाम भारत रखने की बात हो रही है. इसे लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ हो गया है. वहीं इंडिया वर्सेस भारत विवाद के बीच अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है .


इंडिया वर्सेस भारत विवाद के बीच अमिताभ बच्चन का ट्वीट हुआ वायरल
बता दें कि बिग बी ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्विट किया है. इंडिया बनाम वर्सेस भारत विवाद के बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ भारत माता की जय.” बता दें कि बिग बी ने ये ट्वीट तब किया जब संसद में India का नाम भारत किए जाने की चर्चा हो रही है.


 






वहीं अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बिग बी के ट्वीट करने के कुछ मिनट में ही कई यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया और कई ने रिएक्शन दिया. हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में किसी विवादित बात का जिक्र नहीं किया है लेकिन यूजर्स उनके इस ट्वीट को भारत वर्सेस इंडिया पर छिड़ी बहस से ही जोड़ रहे हैं.   


इंडिया वर्सेस भारत विवाद क्या है?
इंडिया वर्सेस भारत विवाद तब शुरु हुआ जब विपक्ष गठबंधन ने अपना नाम इंडिया रख लिया. इसके बाद जी20 राष्ट्रध्यक्षों और मंत्रियों को भेजे गए ऑफिशियल निमंत्रण पत्र पर इंडिया की जगह भारत लिखा पत्र सामने आया तो विपक्षा दल ने हल्ला बोल दिया. विपक्ष तमाम सवाल खड़े कर रहा है औक दावा कर रहा है कि पहले जी 20 इन्विटेशन लेटर पर प्रेसिडेंट ऑफ रिपब्लिक ऑफ इंडिय़ा लिखा जाता था जिसे अब द प्रेजिडेंट ऑफ भारत कर दिया गया है.


अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे. जल्द ही बिग बी दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिलहाल अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर अपने बेहद पॉपुलर क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-Teacher's Day 2023: जब इन हसीनाओं ने बड़े पर्दे पर टीचर बनकर बिखेरा हुस्न का जादू, शाहरुख खान के भी उड़ गए थे होश