कैटरीना कैफ की बहन इसाबेला को मिला ब्रेक, सलमान ने दी मुबारकबाद
ABP News Bureau | 29 Dec 2017 09:16 PM (IST)
कैटरीना कैफ की बहन इसाबेला बन गयी हैं लक्मे का नया चेहरा...भारत में इस पॉपुलर ब्रांड का खुद कैटरिना कैफ, श्रद्धा कपूर और करीना कपूर हिस्सा हैं और अब इसाबेला इस ब्रांड का नया चेहरा हैं.
मुंबई: कैटरीना कैफ की बहन इसाबेला बन गयी हैं लक्मे का नया चेहरा...भारत में इस पॉपुलर ब्रांड का खुद कैटरिना कैफ, श्रद्धा कपूर और करीना कपूर हिस्सा हैं और अब इसाबेला इस ब्रांड का नया चेहरा हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए सलमान खान ने खुद इसाबेला को शाबाशी दी है और कहा है की वह उनके लिए बहुत खुश है. इसाबेला इससे पहले 2014 में बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आई थीं मगर वह वक्त शायद उनका नहीं था. अभी हाल ही में इसाबेला अपनी बहन कैटरीना कैफ के साथ अनुष्का और विराट की शादी में कैमरा के सामने पोज़ देते हुए नजर आई और अब इस बड़े खुलासे के साथ लगता है इसाबेला की रणनीति सटीक है.