नई दिल्ली: नए साल को लेकर अब काउंट डाउन स्टार्ट हो गया है और बॉलीवुड स्टार्स ने भी नए साल की पार्टी को लेकर अपनी जोरदार तैयारी कर ली है. एक बाद एक बॉलीवुड स्टार्स न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर देश से बाहर जा रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के बाजीराव और मस्तानी एक साथ नया साल मनाने वाले हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इस बार ये कपल श्रीलंका का रुख कर रहे हैं. रणवीर सिंह को हाल ही में श्रीलंका एयरपोर्ट पर देखा गया था, वहीं खबर आ रही है कि जल्द ही दीपिका पादुकोण भी श्रीलंका पहुंचने वाली हैं. आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म पद्मावती में नजर आने वाले हैं, हालांकि फिल्म में रणवीर एक नकारात्मक भूमिका में हैं और दीपिका के साथ उनका एक भी सीन नहीं है. पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद के चलते फिल्म की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.