''कभी तक़दीर का मातम कभी दुनिया का गिला
मंज़िल-ए-इश्क़ में हर गाम पे रोना आया''
- शकील बदायुनी


बेमेल मोहब्बतों के मिलने का सिलसिला यूं भी बहुत कम रहता है, लेकिन पर्दे पर इरफ़ान खान की फिल्म 'Lunchbox' ने जो उम्मीद लोगों के दिलों में जगाई थी, वो अब पूरी तरह ख़त्म हो गयी है.


इरफ़ान खान के जाने के बाद फिल्म में 'साजन फर्नांडेस' का जो किरदार उन्होंने निभाया, वो अब 'ईला' से कभी नहीं मिल पायेगा. वो पिछली बार भी 'ईला' से बिना मिले चला गया था और 'ईला' सिर्फ इंतज़ार ही करती रह गई. पर्दे की 'ईला' और असल ज़िन्दगी में उनकी सह कलाकार 'निम्रत कौर' ने भी उन्हें नम आखों से विदाई दी है.






'साजन' की 'ईला' बनी निम्रत ने इरफ़ान की याद में इन शब्दों को चुना:  "इरफान खान के निधन की खबर हैरान करने वाली है इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल हो रहा है. इस गंभीर में मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. भारत ने अपना एक बड़ा आइकन गंवा दिया. भारत ने आज अपने सबसे बड़े आइकॉन में से एक को खो दिया है."


फिल्म 'Lunchbox' की कहानी में क्या होता है


‘The Lunchbox’ एक माध्यम वर्गीय गृहिणी 'ईला' और रिटायरमेंट नज़दीक पहुंच चुके 'साजन फर्नांडिस' हैं. मुंबई में डब्बावाले की एक गलत डिलीवरी से 'ईला' और 'साजन' में एक रिश्ता सा पैदा हो जाता है. 'ईला' अपने तरीके से अपने पति का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करती है और पेट के जरिये पति का दिल जीतने की कोशिश में स्वादिष्ट व्यंजन बनाती है. किस्मत को लेकिन कुछ और ही मंज़ूर होता है और पति को पहुंचाया गया लंचबॉक्स साजन को मिल जाता है और उससे रिश्ता बन जाता है.


साजन और इला लंचबॉक्स के जरिये चिठ्ठी लिख अपने सुख-दु:ख को बांटते हैं. फिल्म खत्म होने के बाद भी लंचबॉक्स के किरदार आपका पीछा नहीं छोड़ते.


Amitabh Bachchan और Rekha के इस लव सीन ने रुला दिया था Jaya Bachchan को