मुंबई: इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम का खूब बोलबाला है. चाहें सलमान खान हों या फिर कैटरीना कैफ इस प्लेटफॉर्म पर हर कोई है और अपनी तस्वीरें शेयर करता है. अब इस लीग में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान भी शामिल हो गए हैं और इंस्टाग्राम को ज्वाइन कर लिया है. इरफान ने यहां पर अपनी कुछ ब्लैक एंड व्हाइट पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.
अभिनेता ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘‘शोले के पोस्टर से प्रभावित हमारी यह तस्वीर . फिल्मी प्रभाव .’’ हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ में मुख्य भूमिका निभा रहे ये अभिनेता दूसरी तस्वीर में भारत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के पहनावे जैसे कपड़े में एक घोड़े की सवारी करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा भी कुछ तस्वीरें इरफान ने शेयर की हैं. यहां देखिए-