29 अप्रैल साल 2020 में बॉलीवुड ने एक ऐसा सितारा खोया था.जिसकी चमक उनके जाने के बाद भी सदियों तक हिंदी सिनेमा जगत में बनी रहेगी. हम बात कर रहे हैं दिवंगत एक्टर इफान खान की. आज इरफान के निधन को एक साल हो गया, लेकिन उनके परिवार और फैन्स को आज भी उनके जाने का यकीन नहीं हो रहा है. हाल ही में उनके बेटे बाबिल ने अपने पिता को याद करते हुए कई बातें शेयर की है. बाबिल ने बताया कि, मेरे लिए वो पिता नहीं मेरे बेस्ट फ्रेंड थे. मुझे हर दिन उनकी याद आती है. और सपनों में भी मैं उन्हें ही देखता हूं.'


बाबिल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने पापा के साथ जुड़ी यादें शेयर की हैं.


मैंने अपनी आत्मा को खो दिया - बाबिल


बाबिल ने बताया, ''ये मेरे लिए सबसे बड़ा नुकसान था. वो अचानक चले गए और मेरे लिए ये समझाना मुश्किल है.सभी के लिए ये कहना आसान है कि जिंदगी में आगे बढ़ो लेकिन जो आप वो अनुभव नहीं कर सकते जो मैंने किया है.''


बाबिल ने बताया कि उनके कोई खास दोस्त नहीं है. बाबिल ने लिखा, ''पापा ही मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे. मुझे नहीं पता कि उनके साथ अपने रिश्ते को मैं आपको कैसे समझाउं. मैंने अपना दोस्त और अपनी आत्मा खो दी है. अगर आपने कभी हमें एक साथ देखा, तो आप हमारी बॉन्डिंग देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे कि मैं उनका बेटा हूं. हम बच्चों की तरह लड़ते थे.''



इस जन्म में उनके जैसा दोस्त नहींं मिल सकता


बाबिल ने इमोशन होते हुए आगे कहा, ''15, 25 या 35 साल भी बीत जाए तो भी मैं उन जैसा दोस्त नहीं ढूंढ पाऊंगा.  उन्हें गए एक साल हो गया है. और  लगभग हर रात मैंने उनके बारे में सपना देखा है. और मेरे लिए वो सबसे अच्छा वक्त होता है इसलिए मुझे जागने से नफरत है.''



ये भी पढ़ें-


फिरोज खान को यादकर भावुक हुईं अभिनेत्री सेलिना जेटली, कहा- उन्होंने फोन पर ही साइन कर ली थी मेरी पहली फिल्म


अमृता राव और आरजे अनमोल ने शेयर की बेटे की क्यूट तस्वीर, फैन्स ने पूछा- पिता कार कैसी चलाते हैं?