Irrfan Khan Birth Anniversary: इरफान खान (Irrfan Khan) अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर थे. दिलचस्प बात ये है कि उनकी आंखें भी एक्टिंग करती थीं. इरफान खान ने अपने करियर 'पीकू', 'हिंदी मीडियम', 'अंग्रेजी मीडियम', 'लाइफ ऑफ पाय' जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था. बहुत कम लोगों को पता होगा कि इरफान खान ने एक बार एक्टिंग का छोड़ने का मन लिया था, लेकिन करीबी दोस्त की वजह से उन्होंने ये अपना फैसला बदल लिया था. आज यानी 7 जनवरी को इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं.


एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन 
इरफान खान ने एनएसडी से पढ़ाई पूरी करने के बाद टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 'भारत एक खोज', 'स्पर्श' और 'चंद्रकांता' जैसे शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. कुछ सालों बाद इरफान खान ने बॉलीवुड में एंट्री मार दी. शुरुआत में फिल्मों में सिर्फ छोटे-मोटे रोल मिल रहे थे. इस बीच एक वक्त ऐसा आया जब इरफान खान ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था. ये खुलासा खुद इरफान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. 






करीबी दोस्त के कहने पर बदला फैसला
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान इरफान खान ने बताया कि, 'मैंने 12 साल पहले एक्टिंग छोड़ने के बारे में सोचा था क्योंकि मुझे जिस तरह के रोल मिल रहे थे उससे मैं बिल्कुल भी खुश नहीं था. मैं बोर हो गया था. उस वक्त तिग्मांशु धूलिया ने मुझसे कहा कि अरे रुक जा, नेशनल अवॉर्ड लेकर जाना.' तिग्मांशु धूलिया और इरफान खान दोस्त हुआ करते थे. दोस्त की ये सुनकर इरफान ने कुछ साल और रुकने का फैसला किया. फिर एक्टर के हाथ एक ऐसी फिल्म लगी जिसने उनकी किस्मत चमकी दी थी. 






नेशनल अवॉर्ड का खिताब किया अपने नाम
इसके बाद तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने 'पान सिंह तोमर' (Paan Singh Tomar) फिल्म बनाई, जिसमें उन्होंने बतौर लीड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को कास्ट किया. साल 2013 में रिलीज हुई ये फिल्म की क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक ने जमकर तारीफ की. सिल्वर स्क्रीन पर पान सिंह तोमर बनकर इरफान खान छा गए थे. उन्होंने फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया था. कमाल की बात ये है कि 'पान सिंह तोमर' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. गौरतलब है कि न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की वजह से 29 अप्रैल, 2020 को इरफान खान का निधन हो गया था.


यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें देख खुश हुए सलमान खान, बोले- 'बेस्ट पार्ट ये है कि हमारे इंडिया में हैं...'