Ira-Nupur Wedding Live: नुपुर शिखरे की हुईं आयरा खान, फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच रजिस्टर हुई कपल की शादी

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Live:आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड संग शादी कर ली है. दोनों ने करीबी रिश्तेदारों के बीच कोर्ट मैरिज की है.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 03 Jan 2024 10:00 PM

बैकग्राउंड

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Live: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर आज जश्न का माहौल है. एक्टर का घर दुल्हन की तरह सजा हुआ है और घर में...More

Ira-Nupur Wedding: शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल ने दिए कैमरे को पोज

रजिस्टर्ड मैरिज‌ के बाद आयरा खान और नूपुर शिखरे साथ में मीडिया के सामने पोज किया. आयरा खान की मां रीना दत्ता, सौतेली मां किरण राव, पिता आमिर खान, आयरा के भाई जुनैद और आजाद, नूपूर की मां उत्तम शिखरे ने भी दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वारें खिंचवाईं.