Ira-Nupur Wedding Live: नुपुर शिखरे की हुईं आयरा खान, फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच रजिस्टर हुई कपल की शादी
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Live:आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड संग शादी कर ली है. दोनों ने करीबी रिश्तेदारों के बीच कोर्ट मैरिज की है.
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्कLast Updated: 03 Jan 2024 10:00 PM
बैकग्राउंड
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Live: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर आज जश्न का माहौल है. एक्टर का घर दुल्हन की तरह सजा हुआ है और घर में...More
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Live: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर आज जश्न का माहौल है. एक्टर का घर दुल्हन की तरह सजा हुआ है और घर में मेहमानों की रौनक लगी हुई है. दरअसल आज आमिर खान की बेटी की बारात आने वाली है. आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग आज शादी के बंधन में बंध जाएंगीं. बीते दिन आयरा खान के प्री वेडिंग फंक्शन हुए थे. जिनमें सलमान खान के घर पर आमिर की बेटी की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. आज कोर्ट मैरिज करेंगे आयरा और नुपुरवहीं आज आयरा खान की नुपुर शिखरे संग शादी है. खबरों की मानें तो आयरा और नुपुर दोपहर में कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद वेडिंग रिसेप्शन शाम 7:00 बजे से मुंबई के बांद्रा इलाके में ताज लैंड्स एंड होटल में शुरू हो जाएंगें. रिसेप्शन पार्टी में खान और शिखरे फैमिली शामिल होगी. इसके बाद आमिर की बेटी और दामाद उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां इनकी ग्रैंड वेडिंग होगी. यानी 8 जनवरी को इस जोड़े की रॉयल शादी होगी. वहीं इसके बाद आमिर खान अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए मुंबई में रिस्पेशन पार्टी देंगे. इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक तमाम बड़े सितारों के शिरकत करने की उम्मीद है. नुपुर ने शादी से पहले आयरा पर लुटाया प्यारइन सबके बीच आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे ने अपने सोशल हैंडल पर अपने प्री वेडिंग फंक्शन से तस्वीरों की एक सीरीज भी शेयर की साथ ही आयरा खान पर प्यार लुटाते हुए मैसेज भी लिखा.नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “आपकी मंगेतर होने का एक और दिन इरा खान मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं" तस्वीरों में दूल्हे मिया रेड कलर के कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे. वहीं उनकी होने वाली दुल्हन ने ट्वनिंग करते हुए रेड कलर की साड़ी पहनी थी. बता दें कि 2 जनवरी को इस कपल की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया. आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ रीना दत्त और किरण राव बेटे आजाद के साथ स्पॉट हुईं. बाद में आमिर खान भी फंक्शन में पहुंचे थे.यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने Sushant Singh को बताया 'क्लॉस्ट्रोफोबिक', भड़के यूजर्स ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल, बोले- 'गेम में आगे बढ़ने के लिए...'
Ira-Nupur Wedding: शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल ने दिए कैमरे को पोज
रजिस्टर्ड मैरिज के बाद आयरा खान और नूपुर शिखरे साथ में मीडिया के सामने पोज किया. आयरा खान की मां रीना दत्ता, सौतेली मां किरण राव, पिता आमिर खान, आयरा के भाई जुनैद और आजाद, नूपूर की मां उत्तम शिखरे ने भी दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वारें खिंचवाईं.
Ira-Nupur Wedding: गले लगाकर अंबानी फैमिली का वेलकम
आमिर खान और किरण राव ने गले लगाकर अंबानी फैमिली का वेलकम किया. इस दौरान आमिर को शेरवानी और पगड़ी में देखा गया तो वहीं किरण राव साड़ी के साथ हैवी जूलरी पहने दिखाई दीं.
Ira Nupur Wedding Update: मुकेश अंबानी-नीता अंबानी ने की शादी में शिरकत
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी में मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी दोनों खास मेहमान के तौर पर पहुंचे हैं. आमिर खान और किरण राव को मुकेश और नीता को बाहर आकर रिसीव करते देखा गया.
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी की कानूनी तौर पर रजिस्ट्रेशन हुई. इस मौके पर दुल्हन और दूल्हा के बेहद करीबी और दोस्त मौजूद रहे. शादी की रजिस्ट्रेशन से पहले दूल्हा-दुल्हन ने संगीत सेरेमनी भी हुई.
नुपुर शिखरे ने अपनी बारात में जमकर ढोल बजाया है और परिवार संग खूब डांस भी किया. आयरा खान की इस अनोखी बारात में दूल्हे राजा के लुक ने सभी को हैरान कर दिया है.
Ira-Nupur Wedding: 8 किलोमीटर दौड़कर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे नुपुर
नुपुर शिखरे अपनी होने वाली दुल्हनिया आयरा खान को लेने 8 किलोमीटर दौड़कर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे हैं. ऐसे में साफ है कि आमिर खान की बेटी की शादी काफी सिंपल और यूनीक तरीके से हो रही है.
Ira Khan Wedding: ढोल पर बैठकर नाचे आमिर के होने वाले दामाद
नुपुर शिखरे की बारात की तस्वीरें सामने सामने आ गई हैं. नुपुर अपनी बारात में ढोल पर बैठकर झूमते नजर आए हैं. खास बात ये है कि इनमें दूल्हे राजा शॉर्ट्स पहने दिख रहे हैं.
Ira-Nupur Wedding: शॉर्ट्स पहने सड़क पर दौड़ते नजर आए दूल्हे राजा
शादी की फोटोज से पहले नुपुर शिखरे का एक अलग लुक सामने आया है. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें होने वाले दूल्हे राजा शॉर्ट्स पहने सड़क पर दौड़ते नजर आए हैं.
Ira Khan Wedding: मां के साथ दिखे आयरा के होने वाले दूल्हे राजा
शादी से पहले आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे अपनी मां के साथ दिखाई दिए. उन्होंने पैपराजी के सामने पोज भी दिए. इस दौरान नुपुर के हाथ में एक बैग भी नजर आया.
आमिर खान की बहन निखत हेगड़े ने ई-टाइम्स को बताया है कि वे लोग आयरा की संगीत के लिए ढोल पर गाने की तैयारियां कर रहे हैं. बेटी के खास दिन के लिए आमिर भी गाना सीख रहे हैं.
Ira Khan Wedding: पार्लर से बाहर निकलते स्पॉट हुईं होने वाली दुल्हनिया
आयरा खान को शादी से पहले पार्लर से निकलते देखा गया. इस दौरान उन्होंने 'ब्राइड टू बी' का हेयरबैंड भी पहना हुआ था. बता दें कि आयरा ने इंस्टा पर स्टोरी पोस्ट करते हुए बताया था कि आज पूरे दिन वे ये हेयरबैंड पहने रहेंगी.
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Live: 'ब्राइड-टू-बी' हेडबैंड फ्लॉन्ट करते हुए आयरा खान ने शेयर की सेल्फी
अपने स्पेशल डे से कुछ घंटे पहले, आयरा खान ने अपने पिंक कलर के 'ब्राइड-टू-बी' हेडबैंड को फ्लॉन्ट करते हुए एक सेल्फी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "जस्ट सिटिंग अराउंड इन डिफरेंट प्लेसेस विद माई हेयर बैंड."
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Live: आमिर खान की बेटी आयरा की नुपुर संग आज है शादी
आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान नुपुर शिखरे से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आयरा के प्री वेडिंग फंक्शन 2 जनवरी को शुरू हुआ और जोड़ा आज कोर्ट मैरिज करेगा.
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Live: शादी से पहले सैलून के बाहर स्पॉट हुईं आयरा खान
नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले आमिर खान की बेटी आयरा खान को कैजुअल आउटफिट में सैलून जाते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने अपना 'ब्राइड-टू-बी' हेयर बैंड भी पहना हुआ था.