Ira-Nupur Wedding: आयरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी. अब कपल उदयपुर के ताज लेक पैलेस में महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहा है. 10 जनवरी को कपल पारंपरिक तौर पर शादी के बंधन में बंधेगा. इससे पहले कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज जारी है. आज आयरा ने अपने हाथों पर पति नूपुर के नाम की मेहंदी लगाई और फंक्शन में कपल ने खूब डांस भी किया.


सोशल मीडिया पर आयरा खान और नूपुर शिखरे के मेहंदी सेरेमनी में डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नुपुर शिखरे रैपर और सिंगर बादशाह के गाने 'जुगनू' पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ एक्ट्रेस और आयरा खान की दोस्त मिथिला पारकर भी दिल खोल कर ठुमके लगाती दिख रही हैं. वहीं दुल्हनिया आयरा खान भी हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी रचाए नाचती नजर आईं.






आयरा ने किया 'नचदे ने सारे' गाने पर डांस
आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. आयरा खान ने मेहंदी के लिए व्हाइट गाउन चुना था. इसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी जूलरी भी पेयर की. अपने मेहंदी के फंक्शन में आमिर खान की लाडली अपनी गर्ल गैंग के साथ 'नचदे ने सारे' गाने पर खूब डांस करती दिखीं. 


बता दें कि आयरा खान और नूपुर शिखरे लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले साल ही कपल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की थी और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं.


ये भी पढ़ें: 'अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे हीरोज को ना कह दिया...', कंगना रनौत ने रिजेक्ट किए कई बड़े ऑफर? खुद बताई वजह