Ira Khan-Nupur Shikhare Sangeet: आमिर खान की बेटी आयरा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही है. आयरा और नूपुर शिखरे की शादी के फंक्शन उदयपुर में चल रहे हैं. जिसे वह अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ खूब एंजॉय कर रहे हैं. आयरा और नूपुर आज रीति-रिवाजों के साथ शादी करने वाले हैं. 9 जनवरी को संगीत रखा गया था. जिसमें आयरा और नूपुर ने फैमिली के साथ मिलकर खूब एंजॉय किया. इन सबमें जो लाइमलाइट किसी ने खींची वो थे आमिर खान, किरण राव और उनके बेटे आजाद. तीनों ने आयरा के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस दी. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


आमिर खान, किरण राव और आजाद ने आयरा और नूपुर के संगीत में गाना गाया. इस गाने से महफिल में चार चांद लगा दिए. इस परफॉर्मेंस को देखकर जरुर आयरा इमोशनल हो गई होंगी.


आमिर खान ने गाया गाना
संगीत सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आमिर खान, किरण राव और आजाद फूलों का तारों का गाना गाते नजर आ रहे हैं. ये स्पेशल गाना उन्होंने आयरा को डेडिकेट किया है. तीनों ही ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए.



आयरा और नूपुर की शानदार एंट्री
संगीत में आयरा और नूपुर ने अलग ही अंदाज में एंट्री ली. उनकी एंट्री की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों ने आफरीन-आफरीन गाने पर एंट्री की. आयरा ने लहंगा पहना था तो वहीं नूपुर फॉर्मल सूट में नजर आए.



बता दें आयरा और नूपुर ने 3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज कर ली थी. शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. नूपुर अलग अंदाज में बारात लेकर आए थे. वह 8 किमी भागकर वेन्यू पर पहुंचे थे. आयरा और नूपुर की कोर्ट मैरिज ने ट्रेंड सेट कर दिया है. आउटफिट से लेकर बारात तक हर चीज बिल्कुल ही हटकर थी. जिसकी वजह से ये खूब वायरल हुई थी.


ये भी पढ़ें: Ira Khan Wedding: रॉयल ब्लू एम्बेलिश्ड लहंगे में आयरा लगीं बला की खूबसूरत तो सूट-बूट में जंचे नूपुर, संगीत फंक्शन में एक दूसरे का हाथ थामे दूल्हा-दुल्हन ने ली थी ग्रैंड एंट्री