Ira Khan- Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान की अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी खूब सुर्खिया बटोर रही है. इस कपल ने 3 जनवरी को मुंबई में इंटीमेट फंक्शन में रजिस्टर्ड मैरिज की थी और अब ये जोड़ी पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी करने के लिए उदपुर में हैं. कपल की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन 7 जनवरी से चल रहे हैं. वेलकम डिनर से लेकर मेहंदी, पजामा पार्टी सहित तमाम फंक्शनंस को कपल खूब एंजॉय करता नजर आया.वहीं बीती रात आयरा और नूपुर का संगीत फंक्शन रखा गया था. इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी जंच रहे थे.


संगीत फंक्शन में रॉयल ब्लू लहंगा पहन आयरा खान लगीं बेहद खूबसूरत
बीती रात आमिर खान की बेटी आयरा खान की संगीत सेरेमनी होस्ट की गई थी. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन आयरा और नूपुर ने एक-दूसरे का हाथ थामे हुए वेन्यू में ग्रैंड एंट्री की. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लुक की बात करें को आयरा ने अपने संगीत फंक्शन के लिए रॉयल ब्लू कलर का लहंगा कैरी किया था जिसके चारों ओर सिल्वर एम्ब्राइडरी थी. उन्होंने इसे मैचिंग चोली के साथ पेयर किया और रेड कलर के हुड वाले केप के साथ एक ओम्फ फैक्टर भी एड किया था.


 






ब्राउन कोट में हैंडसम लगे नूपुर
आयरा ने इस दौरान बालों को कर्ल किया हुआ था और ग्लैम मेकअप में वे बला की खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं दूसरी ओर दूल्हे मियां नूपुर भी ब्राउन कलर के कोट और ब्लैक पैंट में बेहद डैशिंग लग रहे थे. इस जोड़ी ने जैसे ही एंट्री की हर कोई उन्हें ही निहारता रह गया.


संगीत सेरेमनी में आमिर खान, किरण राव और आजाद ने गाया गाना
आयरा और नूपुर की संगीत सेरेमनी से एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो दिल छू लेने वाला है. दरअसल क्लिप में आमिर खान, उनकी एक्स वाइफ किरण राव और उनके बेटे आज़ाद परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ है. इस दौरान तीनो ने आयरा और नूपुर के लिए खूबसूरत गाने गाए. वायरल हो रहे वीडियो में आमिर खान, किरण राव और आजाद फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी प्यारी राजकुमारी के लिए आमिर के इस खास जेस्चर ने हर किसी के दिल को पिघला दिया है.


 






आज मराठी स्टाइल में शादी करेंगे आयरा-नूपुर
बता दें कि 10 जनवरी  2024 यानी आज ये जोड़ी मराठी स्टाइल में शादी के बंधन में बंध जाएगी. इसी के साथ आयरा और नूपुर के उदयपुर में शादी के फंक्शन भी खत्म हो जाएंगे. इसके बाद आमिर खान मुंबई में अपनी लाडली के लिए 13 जनवरी को रिस्पेशन पार्टी होस्ट करेंगे. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स के आने की उम्मीद है.