Ira Khan- Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की लाडली आयरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी  कोर्ट मैरिज की थी. वहीं अब  कपल की रॉयल शादी का जश्न उदयपुर के ताज लेक पैलेस में शुरू हो चुका है. 7 जनवरी को एक रोमांटिक वेलकम डिनर पार्टी के बाद आज कपल का मेहंदी फंक्शन हो रहा है. दुल्हन आयरा ने अपने मेहंदी फंक्शन का लुक भी अपने इंस्टाग्राम पर रिवील कर दिया है.


आयरा खान ने अपनी मेहंदी लुक को किया रिवील
आमिर खान की बेटी आयरा खान के हाथों में आज उनके पिया नूपुर शिखरे के नाम की मेहंदी लग रही है. आयरा ने अपने मेहंदी लुक की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही आयरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्लियरली कंप्लेन भी की कि उनकी लॉजिस्टिक्स टीम वॉकी टॉकी पर बातें कर रही थी और वह तैयार होते समय उन पर जासूसी कर रही थी.  वीडियो में वह व्हाइट कलर के एम्ब्राइडरी वाले हॉल्टर ब्लाउज में नजर आ रही हैं. इस दौरान आयरा गोल्डन और पर्ल की ज्वैलरी पहने हुए अपना मेकअप कराती हुई और बाल संवारती हुई नजर आ रही हैं.






वेलकम डिनर पार्टी में आयरा ने ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर
इससे पहले 7 जनवरी की रात आयरा और नूपुर शिखरे ने वेलकम डिनर पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में आयरा ने थाई-हाई स्लिट वाला ब्लैक गाउन पहना था और सिंपल नेकलेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. वहीं दूल्हे मिया नूपुर ने मैचिंग टाई और वेस्टकोट के साथ ब्लैक शर्ट और पैंट पहनी थी. इस फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.इनमें एक्ट्रेस मिथिला पालकर और इरा की कजिन ज़ैन मैरी खान भी नजर आ रही हैं.




 


आयरा-नूपुर ने रोमांटिक डांस भी किया
इस दौरान आयरा और नूपुर ने रोमांटिक डांस भी किया.  आयरा अपने हसबैंड नुपुर का हाथ थाने सिंगर द्वारा गाए जा रहे गाने पर लिप-सिंक करती नजर आ रही हैं.  वीडियो में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव को बैकग्राउंड में मेहमानों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.




आयरा और नूपुर की 10 जनवरी को होगी रीति-रिवाजों से शादी
बता दें कि आयरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं.  उनका एक भाई जुनैद खान भी है, जो उनसे बड़ा हैय इरा और नुपुर ने 3 जनवरी को रजिस्टर्ड शादी की थी और अब वे उदयपुर में रीति-रिवाजों के साथ ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं. इस कपल की शादी के फंक्शन 7 जनवरी से शुरू हुए हैं 10 जनवरी को शादी के साथ ये संपन्न होंगे.


 


 


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: कब होगा बिग बॉस 17 का फिनाले? जानें सलमान खान के रियलिटी शो से जुड़ी डिटेल्स