Mithila Palkar Birthday At Ira Wedding: आमिर खान की बेटी कोर्ट मैरिज के बाद उदयपुर में नूपुर शिखरे संग क्रिश्चियन वेडिंग कर चुकी हैं. इस दौरान व्हाइट गाउन में दुल्हन बनीं आयरा बेहद ही गॉर्जियस दिखाई दी. कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच आयरा की शादी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर अब हर कोई उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहा है.


आयरा ने शादी के बाद सेलिब्रेट किया मिथिला का बर्थडे


दरअसल एक्ट्रेस मिथिल पालकर और आयरा खान एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. इसी के चलते मिथिला आयरा की शादी में शामिल होने के लिए उदयरपुर भी पहुंचीं. जहां शादी के आयरा ने मिथिला को सरप्राइज देते हुए धूमधाम के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया. मिथिला पालकर 11 जनवरी को आयरा और नूपुर की शादी में केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है.




मिथिला ने फैंस को दिखाई बर्थडे की झलक


इसका एक वीडियो खुद मिथिला पालकर ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें आयरा खान उनके बर्थडे केक पर कैंडल जलाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में नूपुर की भी झलक देखने को मिली. जो इस दौरान बर्थडे सॉन्ग गाते हुए डांस करते दिखे. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘हैप्पी बर्थडे मिठी..’वीडियो में आयरा अपनी वेडिंग आउटफिट में दिखी. जिसके साथ उन्होंने एक कोट कैरी किया हुआ है.




क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई दोनों की शादी


बात करें आयरा-नूपुर के शादी की तो दोनों ने 3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी. अब इनकी ग्रैंड वेडिंग उदयपुर में 10 जनवरी को हुई. दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की है. शादी में आयरा-नूपुर की फैमिली के अलावा उनके करीबी दोस्त भी नजर आए. शादी के मंडप तक आयरा अपने पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता का हाथ थामकर पहुंची थी. वहीं नूपुर शिखरे अपनी मां के साथ पहुंचे.



इससे पहले आयरा और नूपुर के संगीत की भी कई तस्वीरें सामने आई थी. जिसमें कपल के साथ आमिर खान भी डांस करते हुए दिखाई दिए थे. आयरा-नूपुर के रिस्पेशन में ज्वाला गुट्टा भी अपने पति के साथ शामिल हुई थी.



मुंबई में इस दिन होगा आयरा-नूपुर का रिसेप्शन


वहीं खबरों के अनुसार आयरा और नुपुर 13 जनवरी को मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन देने वाले हैं. कपल के इस रिसेप्शन में सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन जैसे दिग्गज एक्टर्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.  


ये भी पढ़ें-


30वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में बार्बी और ओपेनहाइमर का दबदबा, दोनों फिल्मों को 4-4 कैटेगरी में मिले नॉमिनेशन