IPL 2024 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च यानी आज हो गया है. इसका पहला मैच चेन्नई में रखा गया है और ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने खास परफॉर्मेंस दी. इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने देशभक्ति डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता.


आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी काफी धूमधाम तरीके से हुआ. अक्षय ने कुछ देशभक्ति तो कुछ मस्तीभरे गानों पर डांस किया. वहीं टाइगर ने भी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी.


आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में सितारों का जलवा


बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्म वॉर के गाने 'जय जय शिवशंकर' पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. इसके बाद अपने ही गानों पर कुछ परफॉर्मेंसेस दीं. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'टाइगर श्रॉफ ने टाटा आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से.'






वहीं अक्षय कुमार ने भी बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'चेन्नई में अक्षय कुमार ने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में समां बांध दिया.'






बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम ने 'वंदे मातरम' पर परफॉर्मेंस दी. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'चेन्नई सोनू निगम के मेलेडी वाले गानों से झूम उठा.'






आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में ए आर रहमान ने भी 'मां तुझे सलाम' गाना गाया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'रहमान जी ने अपनी बेहतरीन आवाज से सभी को खुश कर दिया.'






पहला आईपीएल 2024 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया. इस मैच के शुरु होने से पहले सोनू निगम, एआर रहमान, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन ने स्टेडिम में मौजूद लोगों को एंटरटेन किया. बता दें, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां है जो ईद 2024 पर रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी की पैदाइश से भी सालों पहले हो गया था सबसे लंबा 'किसिंग सीन', पूरे 4 मिनट तक 'लिपलॉक' करती रही थी ये एक्ट्रेस