आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. यह पहली बार है जब कोरोना वायरस महामारी चलते इस वर्चुअल स्पेस पर मनाया जाएगा. इससे लोग एक जगह इकट्ठा होकर योग नहीं करेंगे. योग दिवस के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने योग की खासियत बताई है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करने के लिए अपने फैंस से सोशल मीडिया पर अपील की है.


विश्व योग दिवस के मौके पर बिपाशा बासु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक योग मुद्रा वाली तस्वीर शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योगा करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. 5000 से ज्यादा वर्षों से, यह हमारे प्राचीन शास्त्रों और भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है. जैसे ही दुनिया योग के संदेश को फैलाने के लिए एकजुट होगी, मैं आप सभी के साथ यहां शाम 6 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करूंगी कि मैं कैसे घर में अपने योगा वर्कआउट कर रही हूं. '


यहां देखिए बिपासा बासु इंस्टाग्राम पोस्ट-





योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर साल उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा. बता दें संयुक्त राष्ट्र महासभा में 11 दिसंबर 2014 को घोषणा की गई थी कि हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाएगा. इस साल की योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है


 सलमान खान की फैंस से अपील- इस दुख की घड़ी में सुशांत सिंह के परिवार और फैंस का दें साथ


सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में बढ़ोतरी, घट रहे हैं करण जौहर-आलिया भट्ट के फॉलोअर्स