International Girl Child Day 2023: काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल हैं. ये जोड़ी दो बच्चों एक बेटी और एक बेटा, निसा और युग के पेरेंट्स भी हैं. अक्सर दोनों स्टार्स अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना लाडले बच्चों पर प्यार बरसाते हुए देखा जाते हैं. वहीं एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी के प्रति अपना प्यार और सपोर्ट जाहिर करती रहती हैं. वहीं आज, इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2023 के मौके पर भी  काजोल ने अपनी बेटी निसा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.


काजोल ने इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर बेटी के लिए लिखा खास नोट
आज 11 अक्टूबर को दुनिया भर में इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर काजोल ने अपनी बेटी को डेडीकेट करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में, उन्होंने अपनी बेटी निसा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है  जो सी ग्रीन कलर के एथनिक लहंगे में काफी प्यारी लग रही हैं इसके साथ निसा ने येलो कलर का ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया हुआ है, स्टार किड ने अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी भी लगाई है, जिससे पता चलता है कि यह तस्वीर किसी फैमिली फंक्शन के दौरान क्लिक की गई थी.


 






बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, “हम सभी की बेटियां हों जिन्हें हम मजबूत और खूबसूरत बनाएं; और फिर भी वे उस परवरिश में जेन जेड ट्विस्ट के साथ हमें प्लीजेंट सरप्राइज देने में कामयाब होती हैं! मैं अपनी nysadevgan को थैंक्यू कहती हूं कि उन्होंने मुझे बार-बार अपने सोचने के तरीके के बारे में एजुकेट क किया और मुझे स्थिर होने से रोका। #गर्लचाइल्डडे"


काजोल वर्कफ्रंट
काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल ‘दो पत्ती’ नाम की अपकमिंग ओटीटी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का निर्देशन कनिका ढिल्लों द्वारा किया गया है जो ‘हसीन दिलरुबा’, ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी क्रिटिक्स द्वारा सराही गई फिल्में लिखने के लिए पहचानी जाती हैं. खास बात ये है कि ये फिल्म मेकर के रूप में कृति सेनन की पहली फिल्म भी होगी.


ये भी पढ़ें- लेडी लव Tejasswi Prakash संग गोवा में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं Karan Kundrra, 'नागिन' एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक