Emmy Awards 2023: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स हासिल करने के बाद कॉमेडियन वीर दास जमकर खबरों में बने हुए हैं. उन्हें नेटफ्लिक्स स्पेशल वीर दास लैंडिंग के लिए यूनीक कॉमेडी स्पेशल कैटिगरी अवॉर्ड से नवाजा गया है. वहीं इस बड़ी जीत के लिए फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं. 

शेफाली शाह ने इस खास अंदाज में किया विश ऑइसी बीच अब हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सेफाली शाह ने एक खास अंदाज में कॉमेडियन को विश किया है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर वीर दास की दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि आपने हम सभी को काफी गर्व महसूस करवाया है. वहीं दूसरी फोटो में वह लिखती हैं कि 'ये अवॉर्ड आपने हम सभी के लिए जीता है.'

L

'वीर दास लैंडिंग' ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर है अवेलेबलवीर दास लैंडिंग एक कॉमेडी स्पेशल यानी एक अनस्क्रिप्टेड स्टैंड अप कॉमेडी शो है. इस शो में कॉमेडियन वीर दास ह्यूमर एड करते हुए अपनी लाइफ और एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हैं. ये कॉमेडी शो वर्ल्डलाइड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रहा है. अपने चौथे नेटफ्लिक्स स्पेशल में वीर दास एक शो प्रेजेंट करते कि घर की तलाश में वास्तव में ग्लोबल होने का क्या मतलब है.

बता दें कि साल 2021 में भी वीर दास को उनके कॉमेडी शो 'टू इंडिया' के लिए एम्मी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड थे, लेकिन तब वो यह अवॉर्ड जीत नहीं पाए थे. बता दें कि एक कॉमेडियन होने के साथ साथ विर दास एक बेहतरीन म्यूजिशियन और एक्टर भी हैं. 

ये भी पढ़ें: Mohsin Khan Health Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान को हो गई थी ये बीमारी, हेल्थ अपडेट देते हुए बोले- कई बार हॉस्पिटल में एडमिट हुआ