Mohsin Khan Health Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक का रोल निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर मोहसिन खान ने हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन किया. इस दौरान एक्टर ने अपनी बीमारी के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि अब उनकी तबियत कैसी है.


मोहसिन खान ने दिया हेल्थ अपडेट


मोहसिन ने फोटो पोस्ट कर लिखा- 'फाइनली हेल्थ अब बेहतर हैं. अब मैं कोशिश करूंगा कि हेल्दी ही खांऊ. मुझे नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज था. मैं कई बार हॉस्पिटल में एडमिट हुआ था. ये भयानक था. माशाल्लाह अब मैं अच्छा फील कर रहा हूं.'  इसके अलावा मोहसिन खान ने फ्लाइट में बैठे हुए फोटो भी शेयर की. इस फोटो में उनके सामने खाना भी रखा हुआ है.




ये रिश्ता क्या कहलाता है ने दिया नेम-फेम


बता दें कि मोहसिन को ये रिश्ता क्या कहलाता है से खूब नेम-फेम मिला था. इस शो ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. शो में उन्होंने कार्तिक का रोल प्ले किया था. वो एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के अपोजिट रोल में थे. इस शो के दौरान शिवांगी और उनके अफेयर की खबरें भी चर्चा में आईं. हालांकि, उनका ये रिलेशन ज्यादा नहीं चला और उनका ब्रेकअप हो गया.


इन शोज में नजर आए मोहसिन खान


मोहसिन के करियर पर नज डालें तो उन्हें शो लव बाय चांस, मेरी आशिकी तुम से ही, निशा और उसके कजिन्स, ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी सी, प्यार तूने क्या किया जैसे शोज में काम किया. इन दिनों वो शो मे आई कम इन मैडम? 2 में नजर आ रहे हैं. 


उन्होंने शो ये रिश्ते हैं प्यार के और नच बलिए 9 में स्पेशल अपीरियंस भी दी है. उन्होंने म्यूजिक वीडियोज से भी फैंस को इंप्रेस किया है.


ये भी पढ़ें- पहली बार पापा शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी सुहाना खान, जनवरी में शुरू होगी शूटिंग