Simmba Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'सिंबा' की दहाड़ जारी है. इस फिल्म को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और पहले दिन से ही ये फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है.


रणवीर सिंह के लिए साल 2018 बहुत ही शानदार रहा. साल की शुरुआत में जनवरी में उनकी फिल्म पद्मावत रिलीज हुई जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. और साल के अंत में यानि दिसंबर में उनकी फिल्म 'सिंबा' रिलीज हुई जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अभी और भी कमाई करेगी.


मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए लिखा है कि ये बिल्कुल सही है कि ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है.






Simmba Daywise Collection


पहला दिन-  20.72 करोड़


दूसरे दिन- 23.33 करोड़


तीसरे दिन- 31.06 करोड़


चौथे दिन- 21.24 करोड़


पांचवे दिन- 28.19 करोड़


छठे दिन- 14.49 करोड़


सातवें दिन- 11.78 करोड़


आठवें दिन- 9.02 करोड़


नौवें दिन- 13.32 करोड़


दसवें दिन- 17.49 करोड़


11वें दिन- 6.16 करोड़


12वें दिन-  6.03


कुल कमाई- 202.83 करोड़