नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की और भी तस्वीरों को फैंस काफी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड की मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने रणवीर सिंह की हल्दी की काफी सारी तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम के जरिए सभी के साझा की हैं. शानू ने रणवीर को उनकी फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में कास्ट किया था. इससे पहले सामने आई हल्दी की तस्वीरों में भी शानू रणवीर के साथ नजर आ रही थी. रणवीर और शानू की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. दोनों ही इनमें काफी खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.


शादी के बाद रणवीर-दीपिका ने दोस्तों के साथ की पार्टी, हाथों में मेहंदी लगाए सामने आई ये Photo


शानू ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए बहुत प्यारा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने इस जोड़े को बधाई देते हुए लिखा, "'बैंड बाजा बारात' से बैंड बाजा बारात तक... लड़के से एक शानदार आदमी बनने का तुम्हारा बेहतरीन सफर मैंने देखा है. तुम जो थे, अभी जो हो, और आने वाले समय में जो बनने वाले हो मुझे उसपर गर्व है. तुम एक जिम्मेदार इंसान हो जो अपने शब्दों से प्यार करता है और उन्हें जीता है. भगवान तुम दोनों को साथ में हमेशा खुश रखे! रेनो मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं दीपिका से अच्छा जीवनसाथी मैं तुम्हारे लिए सोच भी नहीं सकती. तुम्हें तुम्हारी जिंगदी का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिल गया है! खुश रहो! तुम दोनों को मेरा प्यार! "


In Pics: अंबानी के घर बेटी की शादी की रस्में शुरू, बड़े-बड़े हीरों की ज्वैलरी से सजी ईशा और मां नीता





इन तस्वीरो में रणवीर सिंह हल्दी लगाए शानू को हग करते, उन्हें प्यार करते और डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही इनकी शादी के बाद लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है. लेटेस्ट शादीशुदा जोड़े की तस्वीर हैं शादी के बाद हुए सेलिब्रेशन की. इस तस्वीर में रणवीर-दीपिका के साथ उनके करीबी भी दिखाई दे रहे है.


VIDEO: शादी के बाद नई नवेली दुल्हन दीपिका के स्वागत में यूं सजा है रणवीर सिंह का घर



वहीं दीपिका के घर हुई नंदी पूजा की भी एक इनसाइड तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है.


'ये दीवानी तो भावनानी हो गई', बहू दीपिका के स्वागत में बोले रणवीर सिंह के पापा



शादी के बाद इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की जिसे देखकर इस जोड़ी पर हर किसी का दिल आ गया.


शादी पर फराह खान ने रणवीर-दीपिका को दिया अनमोल तोहफा, जिंदगी भर रहेगा याद



इसके बाद रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ये तस्वीर 14 नवंबर की है जिस दिन रणवीर और दीपिका ने कोंकणी रीति रिवाज से शादी रचाई. इस तस्वीर में ये दोनों सितारे अपनी टीम और दोस्तों के साथ नज़र आ रहे हैं.


मलाइका अरोड़ा के साथ अर्जुन कपूर ने की पूरी रात पार्टी, पहली बार सामने आई दोनों की ऐसी हॉट तस्वीरें



आपको बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर को कोंकणी और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से शादी कर ली है. ये शादी इटली के लेक कोमो स्थित वेन्यू पर हुई हैं.


निक जोनास को देसी रंग में रंगेंगी प्रियंका, जोधपुर के इस शाही वेन्यू पर ले सकते हैं फेरे





शादी के बंधन में बंधने के बाद रणवीर दीपिका बहुत जल्द इंडिया लौटने वाले हैं. ऐसे में इस नए नवेले जोड़े के स्वागत में रणवीर सिंह के घर को बेहद खूबसूरत अंदाज में लाइट्स से जगमग कर दिया गया है. उनके घर की बेहद खास तस्वीरें और वीडियोज हम आपके लिए लाए हैं.