नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में 14 जून को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने बॉलीवुड को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग नेपोटिज़्म (भाई-भतीजावाद) को लेकर कई बड़े सितारों और फिल्ममेकर्स पर निशाना साध रहे हैं.


यूजर्स ने फिल्मकार करण जौहर और उनकी फिल्मों का बहिष्कार किए जाने की भी मांग की, क्योंकि उन पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप है. इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता आयुष्मान खुराना की पुस्तक 'क्रैकिंग द कोड: माई जर्नी इन बॉलीवुड' का एक अंश काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 2007 में फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा अस्वीकार किए जाने को याद किया था.






आयुष्मान ने अपनी पुस्तक में बताया है कि जब वह रेडियो जॉकी हुआ करते थे, तो उन्होंने करण जौहर का इंटरव्यू लिया था. वहीं, 2007 में एक अवॉर्ड शो के दौरान आयुष्मान ने करण से उनका नंबर मांगा और उन्हें बताया कि वह अभिनेता बनना चाहते हैं.


आयुष्मान ने अपनी किताब में लिखा है, "जब मैं उनसे मिला तो करण ने मुझे उनके ऑफिस का लैंडलाइन नंबर दिया. अगले दिन मैंने करण जौहर का नंबर डायल किया. जिस पर ऑफिस की तरफ से बताया गया कि वह अभी नहीं हैं, जिसके बाद भी मैंने कॉल किया, तब मुझे बताया गया कि वह काफी व्यस्त हैं. और आखिर में जब मेरा इंतजार खत्म हो रहा था, तब ऑफिस की ओर से बताया गया कि हम केवल फिल्मी सितारों के साथ काम करते हैं, और आपके साथ काम नहीं कर सकते हैं."



अब इसे किस्मत कहिए या फिर आयुष्मान की कड़ी मेहनत, जिस शख्स की साल 2007 में करण से बात तक नहीं हो सकी थी, उसी शख्स को करण ने अपने शो 'कॉफी विद करण' पर साल 2018 में मेहमान के तौर पर बुलाया. इस दौरान आयुष्मान ने अपनी वही कहानी करण को सुनाई. उन्होंने कहा, "आपने मुझे एक लैंडलाइन नंबर दिया था. अगली सुबह जब मैंने फोन किया और कहा कि मुझे करण जौहर से बात करनी है तो फोन की दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने कहा, 'हम बाहरी और न्यकमर्स का ऑडिशन नहीं करते' या इसी तरह का कुछ."


फिलहाल सोशल मीडिया पर इन दिनों हैशटैगबॉयकॉटकरणजौहर, हैशटैगकरणजौहरगैंग और हैशटैगबॉयकॉटकरणजौहरगैंगमूवी जैसे हैशटैग्स छाए हुए हैं. इसी के साथ कई यूजर्स ने फिल्मकार करण जौहर और उनकी फिल्मों का बहिष्कार किए जाने की भी मांग की.


यह भी पढ़ेंः


#JusticeForSushant: सुशांत के सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर करण जौहर के बहिष्कार की मांग


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्हें समर्पित हुई एक वेबसाइट, पॉजिटिविटी फैलाने का करेगी काम