Ab Dilli Dur Nahin Song: फेमस एक्टर इमरान जाहिद की आने वाली फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने  आया है. मेकर्स की ओर से 'अब दिल्ली दूर नहीं' (Ab Dilli Dur Nahin) के पहले गाने की रिलीज को लेकर जानकारी दी गई है. 'अब दिल्ली दूर नहीं' से एक्टर इमरान जाहिद और एक्ट्रेस श्रुति सोढ़ी पर फिल्माया गया रोमांटिक सॉन्ग 'महसूस हुआ' जल्द रिलीज होने जा रहा. खास बात ये है कि इस गाने को बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने अपनी जादुई आवाज दी है. 

'अब दिल्ली दूर नहीं' का पहला गाना जल्द होगा रिलीज

फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' काफी लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच फिल्म के पहले गाने की रिलीज के एलान ने भी फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है. शनिवार को 'अब दिल्ली दूर नहीं' के लीड एक्टर इमरान जाहिद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पहले रोमांटिक ट्रैक 'महसूस हुआ' को लेकर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में जाहिद ने गाने को पोस्टर को शामिल रखा है.

साथ ही इस पोस्टर के कैप्शन में इमरान जाहिद ने लिखा है कि- 'इस बात की जानकारी देते हुए मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं के लिए जुबिन नौटियाल के जरिए गाया गया अजय सिंह का रोमांटिक गाना महसूस हुआ 3 मई को रिलीज किया जाएगा.' बता दें कि खबर ये भी हैं कि 'अब दिल्ली दूर नहीं' का ट्रेलर भी इस गाने के बाद लॉन्च किया जा सकता है. 

संघर्ष और सफलता की कहानी

फिल्म के सहायक राइटर मोनाजिर आलम ने बताया कि ये फिल्म एक ऐसे संघर्ष और सफलता की कहानी है जिसका ख्वाब हर नौजवान देखता है. बकौल मोनाजिर कामयाबी पर पहुंचने की कहानी है ये फिल्म. खास बात ये है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एमसीआरसी के छात्र रहे मोनाजिर आलम की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने मार्केशिट नाम की फिल्म की कहानी लिखी थी. इसे लिखा है दिनेश गौतम ने जिसमें सहायक लेखक के तौर पर स्वाती और मोनाजिर आलम के नाम शामिल हैं. 

कब रिलीज होगी 'अब दिल्ली दूर नहीं' 

इमरान जाहिद स्टारर फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' (Ab Dilli Dur Nahin) एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में गोविंद जायसवाल की संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है. ये वहीं गोविंद है जो एक रिक्शा चालक के बेटे होने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास कर साल 2007 में आईएएस ऑफिसर बने. 'अब दिल्ली दूर नहीं' में इमरान जाहिद गोविंद का रोल अदा कर रहे, जिसका नाम फिल्म में अभय दिखाया गया है. फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. 

यह भी पढ़ें- स्वप्निल शिंदे से लेकर गौरव अरोड़ा तक, जेंडर बदलवाकर रातों-रात फेमस हुए ये सितारे