Agent Day 1 Box Office Collection: अखिल अक्किनेनी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एजेंट' रिलीज हो चुकी है. इस शुक्रवार इस फिल्म ने थिएटर्स में दस्तक दे दी है. अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है जो खासा निराशाजनक है. इस फिल्म से लोगों को खासी उम्मीदें थीं लेकिन पहले दिन के कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा. जहां एक ओर भारत में एक शेयर की कीमत 4 करोड़ रुपए हैं वहीं इस फिल्म ने दुनियाभर में 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
दुनियाभर का कलेक्शन रहा निराशाजनकइस फिल्म ने दुनियाभर में 8 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसमें भारत में इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 6.50 करोड़ रुपए रही तो वहीं विदेशों में फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
अखिल अक्किनेनी से फैंस को थी उम्मीदेंअखिल अक्किनेनी स्टारर इस फिल्म से फैंस को खासी उम्मीदें थीं. इस फिल्म के प्रोमो देखकर इसके हिट होने का अंदाजा लगाया जा रहा था. इस फिल्म की रिलीज में हुई देरी भी इसके फ्लॉप होने का एक कारण बताया जाता है. हालांकि फिल्म के मेकर्स को इसके पहले वीकेंड से काफी उम्मीदें हैं. अब देखना ये होगा कि इस वीकेंड फिल्म अपना बिजनेस कर पाएगी या नहीं.
पोन्नियन सेल्वन बनी चुनौतीइस फिल्म के सामने ऐश्वर्या राय स्टारर पोन्नियन सेल्वन भी एक बड़ी चुनौती है.'पोन्नियिन सेल्वन 2'का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही थी. वहीं फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ी नतीजतन अपने पहले ही दिन फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया. कमाई के आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने अपने ओपनिंग डे पर 32 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म की ओपनिंग देखकर लग रहा है कि ये साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. ऐसे में ये मेगा फिल्म एजेंट के लिए एक बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan Viral Video: श्रीनगर से लौटते वक्त लोगों की भीड़ से घिरे शाहरुख खान का हुआ ये हाल, देखें वीडियो