Ileana D'Cruz Pregnancy Experience: इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने इसी साल 1 अगस्त को एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने कोआ  फीनिक्स डोलन रखा. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बात की है और मदरहुड एक्सपीरियंस भी शेयर किया है.उन्होंने बताया कि उनके लिए यह सबकुछ किसी धुंधले सपने जैसा है और उनके लिए सबकुछ बहुत खूबसूरत है.


इलियाना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए क्वेश्चन-आंसर सेशन चलाया और अपने फैंस से बात की. इस दौरान किसी ने उनसे पूछा, 'प्रेगनेंसी पर आपका पहला रिएक्शन कैसा था और अब कैसा महसूस होता है?' इसपर जवाब देते हुए इलियाना ने अपने प्रेगनेंसी टेस्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'एक साल पहले पता चला कि मैं प्रेगनेंट हूं, और यह सबसे अनरियल, यकीन न होने वाला इमोशनल मूमेंट था.अभी भी अपने छोटे प्यारे बेटे को पकड़ना बहुत सररियल लगता है. यह एक बड़े, धुंधले-से सपने जैसा लगता है.'



'बस बहुत जबरदस्त और खूबसूरत था...'
एक दूसरे फैन ने इलियाना से उनकी उस फीलिंग को लेकर सवाल किया जो उन्हें अपने बच्चे को देखकर महसूस हुई. फैन ने पूछा- 'जब आपने अपने बच्चे को पहली बार देखा तो आपको कैसा लगा? क्या उस वक्त आपकी मां आपके साथ थीं?'



इसपर इलियाना ने हॉस्पिटल बेड से अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा- 'मेरी मां मेरी प्रेगनेंसी, डिलीवरी और मदरहुड के पूरी प्रॉसेस के दौरान मेरे साथ रहीं. सच कहूं तो मैं उन्हें पाकर बहुत लकी हूं. पहली बार जब आप अपने बच्चे को देखते हैं तो वाकई में कुछ भी आपको तैयार नहीं करता है. यह बस बहुत जबरदस्त और खूबसूरत था.'


ये भी पढ़ें: Farrey Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन फुस्स हुई Salman Khan की भांजी Alizeh की फिल्म, ओपनिंग डे पर करोड़ भर भी नहीं कमा पाई 'फर्रे', जानें कलेक्शन