Farrey Box Office Collection Day 1: सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने फर्रे से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म 24 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपेनिंग करने में नाकाम रही है. फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो रही और करोड़भर भी नहीं कमा सकी.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फर्रे ने पहले दिन 0.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं. फिल्म फ्राइडे को रिलीज हुई थी और मेकर्स को वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.




हाईटेक चीटिंग पर बेस्ड है फर्रे
'फर्रे' की स्टोरी के बारे में बात करें तो यह थाईलैंड की फिल्म बैड जीनियस की ऑफिशियल रीमेक है. अलीजेह अग्निहोत्री की यह फिल्म एग्जाम में हाईटेक चीटिंग पर बेस्ड है. जो कि एक मैसेज भी देती है. 'फर्रे' में अलीजेह के अलावा प्रसन्ना बिष्ट और जेन शॉ भी अहम रोल्स प्ले करते नजर आए हैं. खास बात यह है कि तीनों ही स्टार्स ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके अलावा फिल्म में रोनित रॉय, जूही बब्बर और साहिल मेहता भी दिखाई दिए हैं.


मामा के आगे टिकेगी भांजी की फिल्म?
बता दें कि 12 नवंबर को ही सलमान खान की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज हुई थी. फिल्म दो हफ्ते बाद भी करोड़ों में कारोबार कर रही है. वहीं अब सलमान खान की भांजी अलीजेह की डेब्यू फिल्म रिलीज हुई है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या मामा की फिल्म के आगे भांजी की फर्रे कामयाब हो पाएगी? क्योंकि 'टाइगर 3' अब भी करोड़ों में कमा रही है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.


ये भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day 29: थिएटर्स में अब भी कायम है 12वीं फेल का जलवा! 50 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है विक्रांत मैंसी की फिल्म, जानें-चौथे फ्राइडे का केलक्शन