Ileana D’Cruz Share Son Pic: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ हाल ही में बेटे की मां बनी हैं. इलियाना और उनके बॉयफ्रेंड माइकल डोलन ने 1 अगस्त  2023 को अपने नन्हे प्रिंस का वेलकम किया था. कपल अपने बेटे को कोआ फीनिक्स डोलन कहते हैं. वहीं मां बनने के बाद से इलियाना लगातार अपने बेटे से जुड़ी हर अपडेट और तस्वीर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने बेटे के 2 महीने का होने पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की है.


इलियाना डिक्रूज ने बेटे संग शेयर की प्यारी तस्वीर
इलियाना डिक्रूज ने बीते दिन अपने आईजी हैंडल पर अपने लाडले कोआ फीनिक्स डोलन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. उनका नन्हा प्रिंस दो महीने का हो गया है. तस्वीर में न्यू मॉम अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रही है और उनके लाडले ने अपना सिर उनके कंधों पर रखा हुआ है. स्ट्राइप शर्ट में कोआ फिनिक्स बहुत प्यारा लग रहे हैं. वहीं तस्वीर शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा, "2 महीने पहले ही."


 






अगस्त में एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम किया था रिवील
बता दें कि अगस्त में बर्फी! एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने अपने पहले बच्चे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है. इलियाना ने अपने बेटे की झलक भी दिखाई थी. क्लोज़अप तस्वीर में, कोआ फीनिक्स ने इलियाना की उंगली पकड़ रखी थी, जबकि इलियाना ने बेटे का हाथ पकड़ा हुआ था. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर घर के अंदर क्लिक की गई थी. फोटो शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा था, "तुम्हारी मम्मा बनने का एक हफ्ता " बम्प.कॉम के अनुसार, कोआ का अर्थ है 'बहादुर' या 'योद्धा'।



एक्ट्रेस ने इस साल अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी और हाल ही में अपने पार्टनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इलियाना अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बेहद चुप्पी साधे हुए हैं और उन्होंने हाल ही में अपने लव लाइफ माइकल डोलन का खुलासा किया था.


इलियाना डिक्रूज वर्कफ्रंट
इलियाना को आखिरी बार रैपर बादशाह के गाने सब गजब के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. वह अभिषेक बच्चन के साथ ‘द बिग बुल’ में भी नजर आई थीं. कूकी गुलाटी ने फिल्म का निर्देशन किया था और इसका निर्माण अजय देवगन ने किया था, वह जल्द ही अनफेयर एंड लवली में रणदीप हुडा के साथ नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें:-Jawan Box Office Collection Day 25: बॉक्स ऑफिस पर फिर गूंजी शाहरुख खान की Jawan की दहाड़ चौथे रविवार 600 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- कलेक्शन