धर्मेंद्र स्टारर 'इक्कीस' बॉक्सऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म की कहानी सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड है. मालूम हो 1971 में भारत और पाकिस्तान की लड़ाई के दौरान अरुण खेत्रपाल शहीद हो गए थे. फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है.

Continues below advertisement

जयदीप अहलावत को फिल्म में पाक अफसर ब्रिगेडियर ख्वाजा मोहम्मद नसीर के रोल में नजर आ रहे हैं. लड़ाई में उन्होंने ने ही अरुण खेत्रपाल को शहीद किया था. श्रीराम राघवन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. X पर भी दर्शकों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.

इमोशनल वॉर ड्रामा है फिल्म

Continues below advertisement

कुछ लोगों ने तो इस फिल्म को मास्टपीस करार दिया है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि वो स्क्रीन पर धर्मेंद्र को देखकर इमोशनल हो गए. एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा है कि ये एक इमोशनल वॉर ड्रामा फिल्म है. एक और यूजर ने लिखा है कि मुझे इक्कीस से प्यार हो गया है.

ये एक ऐसी फिल्म है जो दिल को छू लेने वाली है. एक और यूजर ने फिल्म को लेकर कहा है कि इक्कीस उम्मीद से बेहतर है.फिल्म अपने प्रॉमिस को पूरा करेगी. बॉलीवुड के लिए 2026 के पहले दिन ही सफल शुरुआत हो गई है. एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा,'धुरंधर के बाद इस तरह की ही फिल्म रिलीज होनी चाहिए थी. ताकि सीना ठोकने वाले राष्ट्रवाद को खत्म किया जा सके.'

एक यूजर ने लिखा है कि मैं युद्ध भड़काने वाले सिनेमा के सामने इक्कीस के शांतिवाद पर इसके विचार से प्रभावित हुआ. फिल्म देखने के बाद लोग कलाकारों की खूब तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने एक्स पर रिएक्शन देते हुए लिखा है कि इक्कीस एक ऐसी फिल्म है, जिसमें नए कलाकार, असली कहानी और असली भावना एक साथ हैं. एक यूजर ने इक्कीस में धर्मेंद्र की अदाकारी की तारीफ की. यूजर ने लिखा मुश्किल शेड्यूल और थकान के बावजूद, धर्मेंद्र जी ने हमेशा की तरह अपना सबसे अच्छा दिया.'

ये भी पढ़ें:-टीवी की 'चंद्रकांता' ने खास अंदाज में किया फैंस को न्यू ईयर विश, दुनिया के सामने कह दी ये बात