Javed Akhtar On His Pakistan Statement:  जावेद अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान में एक इवेंट के दौरान मुंबई के 26/11 हमलों के लेकर कमेंट किया था. जावेद अख्तर के इस बयान की जहां पाकिस्तानी सेलेब्स ने जमकर आलोचना की है तो वहीं भारत में गीतकार की काफी तारीफ हो रही है. वहीं अब जावेद अख्तर ने अपने पाकिस्तान वाले कमेंट पर रिएक्शन दिया है. दरअसल जावेद अख्तर ने हाल ही में लाहौर में राइटर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के सम्मान में एक समारोह में भाग लिया था. इसी इवेंट में जावेद ने कमेंट किया था कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं.


बहुत बड़ा बन गया है पाकिस्तान परकमेंट’
एबीपी नेटवर्क के 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट' में जावेद ने उस घटना से अपने बयान को दोहराया और कहा, "यह बहुत बड़ा हो गया, यह शर्मनाक लगता है, ऐसा लगता है कि मुझे (ऐसे आयोजनों के लिए) नहीं जाना चाहिए. यहां आया तो लगा पता नहीं तीसरा विश्व युद्ध जीत के आया लोगों और मीडिया की बहुत सारी प्रतिक्रियाएं हैं. मैं शर्मिंदा था ऐसा क्या तीर मार दिया? इतनी बात तो कहनी पड़ेगी, चुप रहें?


 






पाकिस्तान में लोग पूछ रहे जावेद अख्तर को वीजा क्यों दिया
उन्होंने कहा कि अब उन्हें यह इन्फॉर्म करने वाले मैसेज मिल रहे हैं कि पाकिस्तान में लोग पूछ रहे हैं कि उन्हें (जावेद अख्तर) को वीजा कैसे मिला. उन्होंने कहा कि वह अब केवल उस जगह को याद कर सकते हैं यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लाहौर में बैठकर पाकिस्तानी लोगों से भरे हॉल में अपने मन की बात कहने में डर लगा? इस पर  जावेद ने कहा, ''इस तरह की बातें, जो विवादित हैं...जिस मुल्क में पैदा हुए, जीते हैं और मरेंगे, वहीं करते रहते हैं तो दूसरे मुल्क में दो दिन जाना वहां क्या डर था? जब यहां नहीं डरते तो वहां क्या डरेंगे.


ये भी पढ़ें:-अक्षय कुमार की ये हीरोइन शादी के 19 साल बाद भी नहीं बनी मां, सालों बाद जाकर खोला हैरान कर देने वाला राज