Ayesha Jhulka Love Life: आयशा जुल्का अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. भले ही अब आयशा फिल्मों से दूर चल रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी प्रेजेंस देखने लायक है. आयशा जुल्का आए दिन अपने फैंस के लिए अपनी ताजा तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. आयशा जुल्का ने अपने टाइम में अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया. साल 2003 में समीर वशी से शादी करने के बाद आयशा ने फिल्मों से दूरी बना ली. दोनों की शादी को 19 साल बीत चुके हैं, पर आयशा अब भी मां नहीं बन पाई हैं. 50 साल की उम्र में भी आयशा की कोई औलाद नहीं है.


शादी नहीं करना चाहती थीं आयशा 
आयशा खुद बता चुकी हैं कि वे मां क्यों नहीं बनना चाहतीं. साथ ही आयशा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि वे शादी करने के मूड में भी नहीं थीं. आयशा के मां ना बनने के फैसले में उनके पति ने भी उनका साथ दिया. आयशा ने ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने ये सोचा था कि कभी शादी नहीं करूंगी. मुझे लगता था शादी नहीं करूंगी तो कई सारी चीजें कर पाऊंगी. शायद इसलिए क्योंकि मैं बुरे रिलेशनशिप में थी. इसका असर मुझ पर हुआ था. मैंने घरवालों को भी अपने इस फैसले के बारे में बताया था. वो भी राजी हो गए थे. उन्हें मेरे फैसले से कोई दिक्कत नहीं थी".






वहीं बच्चों के सवाल पर आयशा ने कहा था, "मैं जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव से गुजरी हूं. इसलिए मैंने जब अपने पति को अपनी सोच के बारे में बताया तो वो इसे लेकर ओके थे. समीर संग शादी के बाद हमने गुजरात के दो गांवों को गोद लिया. हम वहां के 160 बच्चों के खाने और स्कूलिंग का ध्यान रखते हैं. मैं उन सभी 160 बच्चों की मुंबई लाकर देखभाल नहीं कर सकती, इसलिए मुझे वहां गांव में जाकर उस फीलिंग को एंजॉय करना पसंद है. ये चॉइस हमने खुद के लिए बनाई और इसमें हम राजी थे". 


ये भी पढ़ें: 


Ideas of India 2023: इंडिया में क्यों बढ़ा ओटीटी का क्रेज? मनोज बायपेजी ने बताई ये बड़ी वजह