नई दिल्ली: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रईस' के ट्रेलर लॉन्च पर सुपरस्टार शाहरूख खान ने कहा कि वो हमेशा कोशिश करते हैं कि जो भी फिल्में वे करते हैं पिछली फिल्मों जैसी ना हों.
एबीपी न्यूज़ के एक सवाल पर शाहरूख ने कहा, 'मैं कोशिश कर रहा हूं कि मेरी फिल्में 'डॉन', 'डर' टाइप ना हो, अंजाम 'टाइप' ना हो. अगर एक ही टाइप की सारी फिल्में हो जाएं तो नई फिल्म करने का क्या फायदा. 'रईस' थोड़ी अलग फिल्म है क्योंकि इसमें बचपन से लेकर 45 साल तक की कहानी दिखाई गई है.'
इस फिल्म की लीडिंग लेडी माहिरा खान को लेकर पिछले दिनों काफी बवाल मचा था. जब इस फिल्म के डायरेक्टर से पूछा गया कि क्या माहिरा इस फिल्म का प्रमोशन करेंगी? तो रितेश सिद्वानी ने कहा, 'जब भी हम माहिरा को बुलाएंगे वो प्रमोशन के लिए आएंगी. सरकार ने कलाकरों के आने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है.'
इसके अलावा शाहरूख खान ने फिल्म की शूटिंग से लेकर सनी लियोनी के साथ काम करने तक को लेकर कई सवालों के जवाब दिए.
बता दें कि इस रईस 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है, जिसकी कहानी एक शराब तस्कर रईस खान के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है. राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी प्रमुख भूमिका में हैं.
यहां देखिए- 'रईस' ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरूख खान ने क्या-क्या कहा-