मुंबई: लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने वाले और बेहद चुनिंदा और सोच-समझकर फिल्में करने वाले आमिर खान इस बार बुरी तरह से चूक गये. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नाकाम रही, बल्कि क्रिटिक्स को भी ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई. इतना‌ ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी फिल्म की जमकर ट्रोलिंग हुई. फिल्म की नाकामयाबी के बाद खामोश बैठे आमिर ने फिल्म‌ को लेकर आखिरकार आज अपनी चुप्पी तोड़ दी.


'सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स कॉन्टेस्ट' के अवॉर्ड समारोह के मौके पर सोमवार को आमिर ने कहा, “फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की नाकामयाबी की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. कोशिश पूरी की और हमने कोशिश में कोई कसर भी नहीं छोड़ी थी, लेकिन कहीं न कहीं हम गलत चले गए. मगर कुछ लोग हैं, जिनको फिल्म पसंद आई है और उनका हम शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, लेकिन वो बहुत माइनोरिटी में हैं. ज्यादातर लोगों को हमारी फिल्म पसंद नहीं आई और इस बात का हमें एहसास है."


आमिर ने कहा, "फिल्म को लेकर कहीं न कहीं हम गलत साबित हुए. मैं इस बात की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.  ऑडियंस जिन उम्मीदों के साथ फिल्म देखने के लिए आई थी, मैं उनसे माफी भी मांगना चाहूंगा कि इस दफा मैं उन्हें एंटरटेन नहीं कर पाया."


आमिर ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा, "कोशिश हमने पूरी की थी. लेकिन जो लोग इतनी उम्मीदों से आये थे, उन्हें इतना मजा नहीं आया. तो मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि हम उनका मनोरंजन नहीं कर पाये."


आमिर से जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि वो इतनी बड़ी नाकामी से किस तरह से जूझ रहे हैं, तो आमिर ने मुस्कुराते हुए कहा, "बस वही करने की कोशिश कर रहा हूं." आमिर खान ने एक सवाल के जवाब में ये भी बताया कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' अगले साल चीन में रिलीज होगी.


हाल ही में शाहरुख खान ने कहा था कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की जिस तरह से आलोचना की गई, वो काफी कठोर थी. जब इस बारे में आमिर से उनकी राय मांगी गई, तो आमिर ने कहा, "मुझे लगता है कि दर्शकों को फिल्म को लेकर अपनी बात कहने की पूरी आज़ादी है... अगली बार हम और कड़ी मेहनत करेंगे."


आजकल इस बात की खूब चर्चा हो रही हो कि अब आमिर खान नेटफ्लिक्स के लिए 7 पार्ट सीरीज 'महाभारत' में काम करने जा रहे हैं. जब इस बारे में आमिर से सवाल किया गया, तो आमिर ने कहा, "मैं अगली फिल्म क्या करने वाला हूं, मुझे भी नहीं पता. मैंने अभी डिसाइड नहीं किया है."


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...




ये भी पढ़ें:

सुजैन के लिए ऋतिक रोशन ने लिखा खास पोस्ट, बताया अपनी सबसे खास दोस्त 


VIDEO: शादी से पहले दुल्हन की तरह सजा प्रियंका का घर, सामने आया ये खास वीडियो 


जाह्नवी कपूर ने भाई अर्जुन कपूर के सामने बताया अपने पहले प्यार का नाम 


शादी की खबरों के बीच अर्जुन-मलाइका ने खरीदा घर, साथ में होंगे शिफ्ट? 


अर्जुन कपूर ने पहली बार अपने लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फैमिली से मिल चुकी है हरी झंडी 


इस फिल्म के बाद दिमागी रूप से परेशान हो गए थे वरुण धवन, लेनी पड़ी थी डॉक्टर्स की मदद