मुंबई: हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. आए दिन वो अपने वर्कआउट का वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस बार वो अपने फैंस की फिटनेस का खयाल रखने को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ नौजवान बीच पर वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “लड़कों को बीच पर मैंने अपनी ट्रेनिंग बॉल गिफ्ट की ताकि वो ऊंची और तेज़ी के साथ जम्प कर सकें. ये यहां सुबह 6 से 9 बजे तक रहते हैं. इसे मैं फिट इंडिया कहता हूं.”

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘2.0’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म का दर्शकों को काफी दिनों से इंतज़ार है. फिल्म में अक्षय कुमार निगेटिव किरदार में हैं. उनके अलावा लीड रोल में रजनीकांत हैं. फिल्म में एमी जैक्शन भी अहम रोल में नज़र आएंगी.

एआर रहमान के संगीत से सजी इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है. फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही करीब 370 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने सभी वर्जन्स के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ रुपए में बेचे हैं. वहीं सभी वर्जन्स के डिजिटल राइट्स को 60 करोड़ रुपए में बेचा गया है. इसके अलावा एडवांस बेसिस पर नॉर्थ बेल्ट के राइट्स को 80 करोड़ रुपए में बेचा गया है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राइट्स बेचकर फिल्म को 70 करोड़ मिले हैं. साथ ही कर्नाटका के राइट्स से 25 करोड़ और केरला के राइट्स से 15 करोड़ मिले हैं. इस तरह फिल्म ने परदे पर जाने से पहले ही 370 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाल लिए हैं.

ये भी पढ़ें:

सुजैन के लिए ऋतिक रोशन ने लिखा खास पोस्ट, बताया अपनी सबसे खास दोस्त 

VIDEO: शादी से पहले दुल्हन की तरह सजा प्रियंका का घर, सामने आया ये खास वीडियो 

जाह्नवी कपूर ने भाई अर्जुन कपूर के सामने बताया अपने पहले प्यार का नाम 

शादी की खबरों के बीच अर्जुन-मलाइका ने खरीदा घर, साथ में होंगे शिफ्ट? 

अर्जुन कपूर ने पहली बार अपने लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फैमिली से मिल चुकी है हरी झंडी 

इस फिल्म के बाद दिमागी रूप से परेशान हो गए थे वरुण धवन, लेनी पड़ी थी डॉक्टर्स की मदद