Huma Qureshi's Difficulty In Starting Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्स एल' आज यानी 4 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म कई स्टीरियोटाइप्स तोड़ती नजर आई है. दोनों ने फिल्म का जोरदार प्रमोशन किया, कई इवेंट्स में शामिल हुईं. मीडिया इंटरेक्शन्स के दौरान दोनों एक्ट्रेसेस ने खुद से जुड़े कई किस्से शेयर किए. इस बीच हुमा कुरैशी ने भी एक वाक्ये का जिक्र किया.
करियर की शुरुआत में हुमा से पूछा गया ये सवालहाल ही में एबीपी न्यूज से बातचीत में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने साझा किया कि उन्हें करियर की शुरुआत में लोगों के अजीब सवालों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, 'बहुत पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी ने पूछा था कि आप बिकिनी कब पहनेंगी? आप साइज जीरो कब हो रही हैं? उस वक्त मुझे पता नहीं था तो मैंने सोचा की ऐसे भरी महफिल में इस तरह के सवाल किसी सेलिब्रेटी से पूछ सकते हैं क्या?'
कैसी है फिल्म 'डबल एक्सएल'?सोनाक्षी सिन्हा और हुमा स्टारर यह फिल्म समाज में फैले एक ऐसे मुद्दे को उजागर करती है, जो किसी न किसी लड़की को हर रोज अपने सपने पूरे करने से रोकता है. फिल्म की कहानी दो ओवरसाइज लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है. 'डबल एक्सएल' में सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी हैं. फिल्म के कॉनसेप्ट और किरदारों की एक्टिंग लोगों को पसंद आ रही है. फिल्म में इमोशन्स के साथ ह्यूमर का भी डोज है. ये भी पढ़ें : 'सीता बनेंगी ये छी....' रिवीलिंग कपड़ों में प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाकर बुरी तरह ट्रोल हुईं Debina Bonnerjee