Raees vs Kaabil 'आएगा न' और 'आ रहा हूं' से गुंजेंगे सिनेमा हॉल्स, बड़े परदे पर रिलीज हुई दोनों फिल्में
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 25 Jan 2017 11:38 AM (IST)
मुंबई: ऋतिक- आएगा न, डरेगा तो नहीं, शाहरुख- आ रहा हूं. जी हां कुछ ऐसे ही डायलॉग से सजी बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ आज एक साथ सिनेमाघरों में दस्कत दे रही है. कई महीने पहले से ही इन दोनों फिल्मों की एक साथ होने वाली टक्कर के बारे में बाते हो रही हैं. शाहरुख खान और ऋतिक रोशन दोनों ने ही अपनी-अपनी फिल्मों का प्रमोशन जोरदार तरीके से किया है. ऋतिक की ‘काबिल’ एक अंधे जोड़े की कहानी पर आधारित है, तो वहीं शाहरुख की ‘रईस’ में शाहरुख ने गुजरात के एक बड़े शराब व्यापारी रईस का किरदार निभाया है. काबिल में ऋतिक के साथ यामी गौतम ने नजर आएंगी. इससे पहले यामी जुनूनिय, ‘सनम रे’ बदलापुर, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं. वहीं दूसरी ओर शाहरुख की रईस में पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान नजर आएंगी. रईस के साथ माहिरा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं. ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ और शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ में से बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म पर बाजी मारने में कामयाब होगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा.