Bollywood Celebs Age Difference With Lady Love : बॉलीवुड स्टार्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. खासतौर पर इन सितारों की लव लाइफ सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है. वहीं कई बॉलीवुड कई एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्यार के लिए उम्र की सीमा को नहीं माना और ऐसे लाइफ पार्टनर चुनें जिनकी उम्र उनसे काफी कम थी. इस लिस्ट में इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम मैन ऋतिक भी शामिल हैं चलिए आज इस रिपोर्ट उन्हीं सेलेब्स के बारे में जानते हैं जिनकी लेडी लव और उनकी उम्र में काफी डिफरेंस है.
ऋतिक रोशन और सबा आजादऋति रोशन की लेडी लव सबा आजाद हैं. दोनों को अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया जाता है. हाल ही में ऋतिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा का रोमेंटिक बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. वहीं दोनों की उम्र की बात करें तो इसमें 12 साल का इंतर है. ऋतिक की उम्र 48 साल है तो वहीं सबा 36 साल की हैं.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूतशाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के बेहद आइडल कपल माने जाते हैं. दोनों हमेशा एक दूसरे का सपोर्ट करते नजर आते हैं. ये कपल दो प्यारे से बच्चों के पैरेंट्स हैं. वहीं उम्र के फासले की बात करें तो दोनों की उम्र में 13 साल का अंतर है. शाहिद ने जब मीरा से शादी की थी तो वह सिर्फ 21 साल की थीं और शाहिद उस समय 34 साल के थे.
मिलिंद सोमन और अंकितामॉडल टर्न एक्टर मिलिंद सोमन ने अंकिता से शादी की है. दोनों की उम्र में 26 साल का अंतर है. मिलिंद ने 52 साल की उम्र में 26 साल की अंकिता से शादी की थी. हालांकि दोनों के बीच उम्र का अंतर मायने नहीं रखता है. ये कपल अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं
अरबाज खान और जॉर्जियाअरबाज खान की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद अरबाज को जॉर्जिया से प्यार हुआ. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं. उम्र के अंतर की बात करें तो जॉर्जिया अरबाज खान से 22 साल छोटी हैं.
ये भी पढ़ें: -हीरो था इसलिए दो लाइफ जी रहा था... An Action Hero का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, नए अवतार में नजर आए आयुष्मान खुराना