An Action Hero Trailer Released: हमेशा डिफरेंट सब्जेक्ट पर फिल्म कर फैंस की तारीफ पाने वाले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक फिर एक और चैलेंजिंग रोल के साथ सिल्वर स्क्रीन पर छाने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हुआ. आय़ुष्मान ने फिल्म में एक ऐसे एक्टर का रोल प्ले किया है जिसे एक म्यूनिसिपल काउंसलर के भाई के मर्डर का आरोपी ठहरा दिया जाता है और इसके बाद उसकी लाइफ में 360 डिग्री का टर्न आता है. इसके बाद उनके फैंस का उनके लिए प्यार बायकॉट में बदल जाता है. ‘एन एक्शन हीरो’ के ट्रेलर में मलाइका अरोड़ा की एक झलक भी है जो फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर के साथ कमबैक कर रही हैं.
बेहद दमदार है ‘एन एक्शन हीरो’ का ट्रेलरजयदीप की कार से आयुष्मान की कार के टकराने से ट्रेलर की शुरुआत होती है. इसक बाद जल्दी ही ये चूहे-बिल्ली की दौड़ के सीक्वेंस में बदल जाती है. दरअसल आयुष्मान अपनी जान बचाने के लिए लंदन भाग जाते हैं लेकिन वह वहां भी उसका पीछा करता है. इस दौरान बहुत सी कंफ्यूजन भी क्रिएट होती है क्योंकि लंदन पुलिस भी उनकी लड़ाई में शामिल हो जाती है. जहां ट्रेलर में कुछ दिलचस्प एक्शन सीन नजर आ रहे हैं तो वहीं जयदीप की हरियाणवी लहजे डायलॉग डिलीवरी काफी इंप्रेसिव है.
जॉनर ब्रेकर है ये फिल्मआयुष्मान ने फिल्म के बारे में कहा, "यह मेरे लिए जॉनर ब्रेकर है. यह मेरी मुख्य सामाजिक-कॉमेडी शैली से अलग है और इसमें कोई मैसेज नहीं है. प्योर थ्रिल है. यह एक रोलर कोस्टर राइड है. यह फिल्म एक सामान्य स्थिति में एक असाधारण व्यक्ति के बारे में है, बदला लेने की भावना एक नॉर्मल बात है लेकिन अगर कोई सुपरस्टार उस सामान्य स्थिति में होता है, तो वह इससे कैसे निपटता है, यही कहानी है."
‘एन एक्शन हीरो’ कब होगी रिलीजफिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना एक बार फिर सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लेंगे. एक्शन हीरों के रोल में आयुष्मान काफी धांसू लग रहे हैं. ये फिल्म दो दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का डायरेक्शन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है. उन्होंने इससे पहले आनंद एल राय की तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और जीरो में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. नीरज यादव ने स्क्रीनप्ले लिखा है.
ये भी पढ़ें:Friday Release: थिएटर और OTT पर लगेगा मनोरंजन का तड़का, लिस्ट में ये फिल्में और वेब सीरीज हैं शामिल