Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज 50 साल के हो चुके हैं. इस मौके पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर एक्टर को बर्थडे विश कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी उनके लिए खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए एक स्पेशल नोट लिखा है. साथ ही एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी उनको एक वीडियो के जरिए बर्थडे विश किया.

Continues below advertisement

बर्थडे पर सबा ने लुटाया ऋतिक पर प्यार

सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋतिक रोशन के लिए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ये कपल एक बालकनी में खड़ा नजर आ रहा है. दोनों अपनी वीडियो बनाते हुए लिपलॉक भी करते दिखे. इस रोमांटिक वीडियो को शेयर करते हुए सबा ने एक्टर के कैप्शन में बहुत ही स्पेशल नोट भी लिखा है.

Continues below advertisement

सबा ने शेयर किया ऋतिक संग लिपलॉक का वीडियो

सबा ने कैप्शन में ऋतिक रोशन के लिए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार..आप मेरी लाइफ की रोशनी हो..’ सबा की इस पोस्ट पर दोनों के फैंस तो प्यार लुटा ही रहे हैं. साथ ही कुछ सेलेब्स भी ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

एक्स वाइफ सुजैन ने भी एक्टर को किया विश

वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी एक्टर के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋतिक अपने बेटों के साथ अलग-अलग जगहों पर नजर आ रहे हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए सुजैन ने भी कैप्शन में एक बड़ा सा नोट लिखा है.

सुजैन ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

सुजैन ने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.. आप रे और रिड्ज़ को दिए गए ज्ञान, प्यार के साथ सच में 'फादर ओशन' हैं.. मैं आपको और भी अधिक सफलता, सबसे बड़ी प्रेम कहानी और आपके सभी सपनों को साकार करने के लिए आशीर्वाद की कामना करता हूं. भगवान आपको असीम आशीर्वाद दें.. 50 हो गए, लेकिन 30 से ज्यादा नहीं लगते.’

यहां जानें ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट

सुजैन की इस पोस्ट को भी एक्टर के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर 1 घंटे में 15 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन बहुत जल्द फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ पहली बार दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. फिल्म जनवरी में ही रिलीज होने वाली है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें-

Birthday Special: पहली ही फिल्म से बॉलीवुड पर छा गए थे ऋतिक रोशन, आज करोड़ों की संपत्ति और कई महंगी कारों के हैं मालिक,जानें नेटवर्थ