Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपने जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. 


वहीं अपनी फिटनेस और डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर ऋतिक का नाम दुनिया के हैंडसम अभिनेताओं की टॉप 10 लिस्ट में शुमार हैं. तो चलिए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से...


बचपन से इस बीमारी से पीड़ित थे ऋतिक रोशन
करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के बारे में काफी कम लोगों को पता है कि उन्हें बचपन में एक बीमारी थी, जिस वजह से उन्हें अपने पापा से डांट भी पड़ती थी. चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुके ऋतिक रोशन के अंदर बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा था. वह हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन एक बीमारी की वजह से उन्हें अपना ये सपना पूरा करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. 



पापा से पड़ती थी डांट
दरअसल, ऋतिक को बचपन से ही हकलाने की बीमारी थी और वह साफ नहीं बोल पाते थे. वहीं इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने खुद 2009 में फराह खान के शो 'तेरे मेरे बीच में' में किया था. उन्होंने बताया कि 6 साल की उम्र से उन्हें ये बीमारी थी. इस वजह से वह स्कूल जाने से कतराते थे क्योंकि बच्चे उनके इस बीमारी का मजाक बनाते थे.


एक्टर ने बताया था कि उनकी ये बीमारी 35 साल की उम्र तक उनके साथ रही. ऐसे में इसका असर उनके एक्टिंग करियर पर पड़ रहा था क्योंकि वह ठीक से फिल्मों की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ पा रहे थे. हांलाकि, बाद में उन्होंने अपनी इस समस्या का समाधान निकाला और स्पीच थैरेपी लेनी शुरू की दी. वहीं इन दिनों ऋतिक आगामी फिल्म 'फाइटर' के लिए चर्चा में बने हुए हैं, जो 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. 



ये भी पढ़ें: Bilkis Bano Case: कंगना रनौत दुनिया को दिखाना चाहती हैं बिलकिस बानो की कहानी, तैयार है स्क्रिप्ट, बताया क्यों नहीं बना पा रही हैं फिल्म