Hrithik Roshan-Sussanne Khan's Love Story: बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी पूर्व पत्नी सुज़ैन खान (Sussanne Khan) की लव स्टोरी एक ट्रैफिक सिग्नल पर शुरू हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन ऋतिक (Hrithik Roshan) ड्राइव कर रहे थे. उन्होंने अपनी बाईं ओर एक गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर एक खूबसूरत लड़की को देखा और दिल खो बैठे. इसके बाद दोनों ऋतिक (Hrithik Roshan) की बहन सुनैना रोशन की सगाई की पार्टी में मिले थे.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी में सुजैन (Sussanne Khan) को देख कर ऋतिक हैरान रह गए, जो ट्रेडिशनल लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. जल्द ही, ऋतिक (Hrithik Roshan) और सुजैन (Sussanne Khan) दोस्त बन गए. सुजैन को इम्प्रेस करने के लिए ऋतिक उनके लिए लेटर लिखते थे. 






ऋतिक और सुजैन की उम्र में 4 साल का अंतर होने के बावजूद उनके दिल एक-दूसरे के लिए धड़कने लगे थे. जल्द ही, उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी. उस वक्त तक ऋतिक की पहली फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज़ भी नहीं हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुज़ैन ने अपनी पहली डेट पर बिल भरा था क्योंकि ऋतिक के पास पैसे नहीं थे. सुज़ैन की इस बात ने ऋतिक को और भी कायल किया.


'कॉफ़ी विद करण' के एक एपिसोड में सुज़ैन ने खुलासा किया था कि ऋतिक ने उन्हें शादी के लिए कैसे प्रपोज़ किया था. उन्होंने बताया था, 'हम दोनों एक शाम कॉफी डेट पर गए थे. जब वह कॉफी पी रही थीं, एंड में उन्हें अपने गिलास में कुछ मिला और वो अंगूठी नहीं थी बल्कि बैंड था. ऋतिक ने मुझसे पूछा कि वो उसके साथ हमेशा रहना पसंद करेंगी?' सुजैन ने भी तुरंत हां कह दी. 


फिर जनवरी 2000 में ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज़ हुई, जिसने उन्हें रातो-रात स्टार बना दिया था. ऋतिक ने उसी साल 20 दिसंबर 2000 को सुजैन से शादी कर लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया था.आपको बता दें कि ऋतिक हिंदू हैं और सुजैन मुस्लिम, लेकिन दोनों ने न तो हिंदू तरीके से शादी की न ही निकाह. इस बारे में ऋतिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'हमने न तो हिंदू रीति-रिवाज़ों से शादी की और न ही निकाह. दरअसल, हम दोनों हमेशा एक चर्च मैरिज चाहते थे. मैंने उन्हें फिल्मों में देखा है! चर्च की शादियां बहुत प्यारी लगती हैं'.  






वहीं, ऋतिक रोशन और सुजैन खान 28 मार्च, 2006 को अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने और 1 मई 2008 को सुज़ैन ने दूसरे बेटे को जन्म दिया. अपनी 13वीं शादी की सालगिरह से ठीक एक हफ्ते पहले 13 दिसंबर 2013 को ऋतिक रोशन ने सुज़ैन खान के साथ अपने 17 साल के रिश्ते को खत्म करने की अनाउंसमेंट की थी.


लगभग एक साल तक अलग रहने के बाद 1 नवंबर 2014 को ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक को मुंबई की फैमिली कोर्ट में फाइनल कर दिया गया. हालांकि, दोनों के तलाक की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. भले ही दोनों का तलाक हो गया हो लेकिन अपने बच्चों की खातिर आज भी ऋतिक और सुजैन एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए नज़र आते हैं. 


यह भी पढ़ेंः


जब Saif Ali Khan ने Amrita Singh से मांगे थे 100 रुपए, एक्स वाइफ ने खुद सुनाया था किस्सा


जब Neetu Singh के साथ डबल शिफ्ट में काम करते-करते Rishi Kapoor दे बैठे थे एक्ट्रेस को अपना दिल