Celebs Support Preity Zinta: बी टाउन की दिग्गज अदाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें प्रीति जिंटा का नाम जरूर शामिल होगा. बेशक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी बिजी रहती हैं. मौजूदा समय में प्रीति जिंटा का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हैंडीकैप्ड शख्स प्रीति की कार का पीछ करता हुए देखा गया. इस मामले पर प्रीति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपनी आपबीती सुनाई है. अब प्रीति के सपोर्ट के सिनेमा जगत के कई सेलेब्स मैदान में उतर आए हैं.


प्रीति जिंटा के सपोर्ट में सेलेब्स


व्हीलचेयर हैंडीकैप्ड व्यक्ति के जरिए प्रीति जिंटा की कार पीछा करना नेटिजेंस को पसंद नहीं आया और प्रीति जिंटा को इस वजह से काफी ट्रोल किया गया. लेकिन प्रीति ने बेबाकी से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना आपबीती सुनाई और बताया कि कैसे उस विकलांग शख्स ने पैसे लेने के बाद बदसूलकी की थी. अब प्रीति जिंटा के इस बयान पर हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने कमेंट कर लिखा है कि-'वेल डन प्रीति.'


दूसरी और बी टाउन एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने लिखा है- 'आपने इसे जोर और साफ तरीके से कहा.' वहीं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन राम पाल ने कमेंट कर कहा है कि- 'अगली बार से आप मुझे कॉल करें, हम इसका नतीजा निकालते हैं.' इसके अलावा ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट में वाउ वाले रिएक्शन के इमोजी शेयर किए हैं. इस तरह से सेलेब्स ने प्रीति जिंटा की तारीफ की है. 










क्या था प्रीति का बयान


वायरल वीडियो में एक व्हीलचेयर वाले हैंडीकैप्ड शख्स ने अपनी जान जोखिम में डाल कर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की कार का पीछा किया. इस पर प्रीति ने इंस्टा ने लंबा चोढ़ा नोट लिखा बताया कि- 'लंबे समय से मैं इस व्यक्ति की मदद करती आ रही हूं. उस दिन मेरे पास क्रेडिट कार्ड था, कैश नहीं, मेरी साथ वाली लेडीज ने उस शख्स को पैसे दिए लेकिन उसने उन पैसों को फेंक दिया और गुस्सा होकर कार के पीछे भागने लगा. ऐसे में अगर उस वक्त कोई हादसा होता तो जिम्मेदार हम होते, क्योंकि हम सेलिब्रेटी हैं.'




यह भी पढ़ें- ‘सपना पूरा हो गया’- Salman Khan के साथ ‘येंतम्मा’ में डांस करने पर Ram Charan