Fighter New Song Heer Asmani Out: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म फाइटर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ऋतिक और दीपिका की जोड़ी की तो काफी पसंद किया ही जा रहा है. वहीं, फिल्म के गानों को लेकर भी फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म का एक और नया गाना रिलीज हो कर दिया है.

Continues below advertisement

फाइटर का नया गाना 'हीर आसमानी' रिलीज फाइटर का नया गाना हीर आसमानी रिलीज हो गया है. इस गाने को फैंस इसके टीजर आने के बाद से इंतजार में थे. अब फाइनली ये गाना भी रिलीज हो गया है, जो सुनने में काफी अच्छा लग रहा है. गाने को बीप्राक ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और फिल्म के तमाम एक्टर एयर फोर्स के पायलट की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. गाने में सभी एयर फोर्स पायलट का अपने मिशन की तरफ जज्बा साफ देखने को मिल रहा है. 

इस गाने की शुरूआत में ऋतिक रोशन ने अपना शर्टलेस अंदाज दिखाया है. गाने में मिशन के प्रति जज्बें के साथ ही ऋतिक और दीपिका की कैमेस्ट्ररी भी देखने को मिली है. ये गाना काफी सोलफुल लग रहा है.   फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस गाने को लेकर अपनी फिलिंग भी शेयर की है. उन्होंने कहा कि- 'हीर आसमानी एक ऐसा ट्रैक है जो एक साथ आने वाले एयर ड्रैगन्स के विशेष दस्ते को समर्पित है. हीर आसमानी की थीम एक ऐसे एयर फोर्स पायलट की है जो आसमान के प्रति अपने बिना शर्त प्यार और जुनून को जाहिर करता है. हीर आसमानी का बहुत ही यूनीक फ्लेवर का है.  इस गाने को बीप्राक, विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने अपनी आवाज दी है. फिल्म के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. बता दें कि, ये फिल्म  25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.  यह भी पढ़ें: Devara Part-1: दुश्मनों को किया लहूलुहान, खतरनाक एक्शन करते दिखे जूनियर एनटीआर, देवारा की सामने आई पहली झलक

Continues below advertisement