Akshay Kumar Prank: अक्षय कुमार अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो अपने काम को लेकर जितने सीरियल रहते हैं उतनी ही दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं. मंगलवार को अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. जहां पर पूरी स्टारकास्ट खूब मस्ती करती हुई नजर आई. इवेंट में अक्षय कुमार ने नरगिस फाखकी के साथ एक प्रैंक किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में अक्षय कुमार इवेंट में आकर पहले नरगिस से गले मिलते हैं. हग करते हुए ही वो उनके साथ प्रैंक कर देते हैं. वो उनकी बैक पर एक पेपर लगा देते हैं जिसपर साजिद नाडियाडवाला लिखा हुआ है. जैसे ही उन्हें एहसास होता है कि अक्षय ने उनकी बैक पर कुछ लगा दिया है जोर-जोर से हंसने लगती हैं.
सोनम बाजवा ने की मददअक्षय के प्रैंक के बाद सोनम बाजवा उनकी मदद करने के लिए आगे आती हैं. वो नरगिस की बैक से स्टिक हटान में मदद करती हैं. चिट पर क्या लिखा हुआ था ये पढ़कर नरगिस और जोर-जोर से हंसने लगती हैं.
बता दें ये हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है. इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर देखकर लोग उसके दीवाने हो गए हैं. लोग पेट पकड़कर जोर-जोर से हंस रहे हैं. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का भी तड़का लगाया गया है. ये फिल्म 6 जून को रिलीज होगी.
ये है स्टारकास्टहाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ-साथ संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे और जॉनी लीवर अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. अब फिल्म को देखने का फैंस इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Dipika Kakar Cancer: लिवर कैंसर के अलावा दीपिका कक्कड़ को है एक और बीमारी, आंखों में आंसू लिए बताया दर्द का हाल